
Ranveer Singh Fees For 83 Movie: Charged Whopping Amount For ’83’:
रणवीर सिंह को आज भला कौन नहीं जानता. अपनी जबरदस्त मेहनत और शानदार एक्टिंग की बदौलत काफी कम समय में रणवीर सिंह बॉलीवुड में एक अलग मुकाम पर पहुंच चुके हैं और उनकी फिल्मों को लोगों की तरफ से काफी ज्यादा शानदार रिस्पांस देखने को मिलता है. यही कारण है कि आज रणवीर सिंह को बॉलीवुड में हिट फिल्म की गारंटी भी माना जाता है.
इसी बढती हुई लोकप्रियता की बदौलत आज हर फिल्म मेकर रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहता है जिसके लिए मेकर्स रणवीर सिंह को मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं जिस बात का अंदाजा फिल्म ’83’ के लिए उनके द्वारा चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है. खबरों के मुताबिक रणवीर सिंह अपनी फिल्म ’83’ के लिए काफी मोटी फीस चार्ज कर रहे हैं जिसके साथ ही वह 2021 के सबसे महंगे बॉलीवुड एक्टर्स में से भी एक हैं.
फिल्म ’83’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं रणवीर सिंह?

खबरों के मुताबिक वैसे तो रणवीर सिंह एक फिल्म के लिए औसत 15 करोड़ चार्ज करते हैं लेकिन NewsBytes की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पिछली फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिले जबरदस्त रिस्पांस के कारण रणवीर सिंह द्वारा अपनी फीस में फेरबदल किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह फिल्म ’83’ के लिए अपनी औसत फीस के साथ साथ फिल्म के प्रॉफिट शेयर में से भी काफी बड़ा हिस्सा फीस के तौर पर चार्ज कर रहे हैं हालाँकि ये प्रॉफिट शेयर कितना है इसपर अभी तक कोई ठीक ठीक खुलासा नहीं किया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक अपनी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाली जबरदस्त सफलता की बदौलत रणवीर सिंह द्वारा फिल्म ‘गली बॉय’ के बाद आने वाली फिल्मों के लिए औसत फीस के साथ साथ फिल्म के प्रॉफिट शेयर में से कुछ प्रतिशत हिस्सा चार्ज करने का निर्णय लिया गया था और रणवीर की फिल्मों को मिलने वाले जबरदस्त रिस्पांस के कारण मेकर्स को इस शर्त को मानने से कोई परेशानी नहीं थी. इतना ही नहीं आपको बता दें कि ना सिर्फ ’83’ के लिए बल्कि रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग सभी फिल्मों के लिए ऐसे ही फीस चार्ज कर रहे हैं.

आपको बता दें कि फिल्म ’83’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर बनाया गया है और खबरों के मुताबिक फिल्म ’83’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन आसानी से कर लेगी तो देखा जाये फिल्म ’83’ के लिए प्रॉफिट शेयर में हिस्सा चार्ज करना रणवीर सिंह की साझदारी और चतुराई को दर्शाता है. Read Also: ‘83′ Movie Budget: सबसे महंगी बायोपिक फिल्म बनी ’83’, मेकर्स ने खेला है अरबों का दांव