Tadap Movie Budget: अहान शेट्टी का डेब्यू होगा खास, मेकर्स ने ‘तड़प’ पर खर्च की है अच्छी खासी रकम

Tadap Movie Budget: Ahan Shetty's Debut Will Be Special, Makers Spent Crores on 'Tadap'
Source: Insta/ Ahan Shetty | Tadap Movie Budget

Tadap Movie Budget: Ahan Shetty’s Debut Will Be Special, Makers Spent Crores on ‘Tadap’:

हाल ही में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ का टीज़र रिलीज किया गया था और दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा फिल्म के टीज़र को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि अहान शेट्टी का बॉलीवुड डेब्यू काफी ज्यादा खास रहने वाले है और हर कोई फिल्म के टीज़र और अहान शेट्टी की तारीफ कर रहा है. इतना ही नहीं दर्शक काफी बेसब्री से फिल्म ‘तड़प’ के रिलीज होने का भी इन्तजार कर रहे हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का बॉलीवुड डेब्यू सचमें काफी ज्यादा खास होने वाला है और वह किसी छोटे मोटे नहीं बल्कि एक बड़े बैनर तले बनी फिल्म से डेब्यू करने वाले हैं और खबरें हैं कि अहान शेट्टी के बॉलीवुड डेब्यू को खास बनाने के लिए मेकर्स द्वारा फिल्म ‘तड़प’ पर अच्छी खासी रकम खर्च की गयी है.

फिल्म ‘तड़प’ बजट

Tadap Movie Budget: Ahan Shetty's Debut Will Be Special, Makers Spent Crores on 'Tadap'
Source: Insta/ Ahan Shetty | Tadap Movie Budget

खबरों के मुताबिक अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 30-35 करोड़ बताया जा रहा है और यह रकम किसी स्टारकिड या आउटसाइडर के डेब्यू फिल्म को देखते हुए काफी अच्छी खासी रकम है. फिल्म ‘तड़प’ को ‘Nadiadwala Grandson Entertainment’ के बिग बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को बॉलीवुड के नामचीन प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और ‘Fox Star Studios’ प्रोड्यूस कर रहे हैं.

अक्सर देखा जाता है कि साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर तले कुछ गिने स्टारकिड्स को ही लॉन्च करते हैं लेकिन उनके बैनर तले लॉन्च हुए हर स्टारकिड का डेब्यू काफी ज्यादा खास होता है उदाहरण के तौर पर टाइगर श्रॉफ को देखा जा सकता है और टाइगर ने ‘Nadiadwala Grandson Entertainment’ के बैनर तले बनी फिल्म ‘हीरोपंती’ से ही डेब्यू किया था. ठीक इसी तरह साजिद नाडियाडवाला द्वारा सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के बॉलीवुड डेब्यू को भी काफी ज्यादा खास बनाया गया है.

खबरों के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला शुरू से ही अहान शेट्टी के डेब्यू को काफी ज्यादा खास बनाने का निर्णय लिया गया था और अगर फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू को भी देखा जाए तो उसमें ज्यादातर नामचीन हस्तियां ही शामिल हैं फिर चाहे वह तारा सुतारिया हो या फिर डायरेक्टर मिलान लुथरिया. इसके अलावा फिल्म ‘तड़प’ को ‘Fox Star Studios’ द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा और खबरों को मुताबिक फिल्म ‘तड़प’ को काफी बड़े स्केल पर सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.

आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘तड़प’ तेलुगु फिल्म ‘RX 100’ की ऑफिसियल रीमेक है और ‘RX 100’ एक लो बजट फिल्म है जिसका बजट करीब 2 करोड़ था.

Article In Short With Table

MovieTadap (2021)
Language
Genre
Hindi
Romantic Action Drama
Tadap Movie Budget30-35 Crore INR
ProductionNadiadwala Grandson Entertainment
Fox Star Studios
ProducerSajid Nadiadwala
Fox Star Studios
Tadap Movie Budget

Read Also: Dhamaka Budget: कार्तिक पर मेकर्स का छोटा दांव, दांव पर हैं मात्र इतने करोड़

Leave a Reply