फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है?

Who Has Given The Voice Of Allu Arjun In Hindi Version Of Ala Vaikunthapurramuloo
Who Has Given The Voice Of Allu Arjun In Hindi Version Of Ala Vaikunthapurramuloo (Image Source: Instagram/ Allu Arjun)

Who Has Given The Voice Of Allu Arjun In Hindi Version Of Ala Vaikunthapurramuloo:

अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट 1’ को दर्शकों की तरफ मिले जबरदस्त रिस्पांस और फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद अब Goldmines Telefilms अल्लू अर्जुन की 2019 में रिलीज हुई तेलुगु एक्शन ड्रामा ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ को भी हिंदी में रिलीज करने के लिए तैयार है और हाल ही में खुद इस बात की जानकारी Golmines Telefilms के मालिक मनीष शाह द्वारा दी गयी थी और एक बार फिरसे अल्लू अर्जुन हिंदी दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए आ रहे हैं.

जैसा की आप सभी जानते हैं कि कुछ महीनें पहला हमनें एक आर्टिकल लिखा था जिसमें हमनें फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट 1’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है इसके बारे में बताया था लेकिन अब हिंदी दर्शकों की रूचि ‘पुष्पा: द राइज पार्ट 1’ में नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन की ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ में है और दर्शक जानना चाहते हैं कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज किसकी होगी और इसी बदलती और बढती हुई रूचि को देखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.

फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज किसकी होगी?

Who Has Given The Voice Of Allu Arjun In Hindi Version Of Ala Vaikunthapurramuloo
Who Has Given The Voice Of Allu Arjun In Hindi Version Of Ala Vaikunthapurramuloo (Image Source: Instagram/ Allu Arjun)

तो आपको बता दें कि भले ही फिल्म ‘पुष्पा: द राइज पार्ट 1’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज संकेत महात्रे की नहीं थी और यह काफी दर्शकों के लिए निराशाजनक भी रहा था लेकिन इस बार मेकर्स द्वारा ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के हिंदी वर्जन में कोई बदलाव नहीं किया गया है और आपको बता दें कि फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज फेमस डबिंग आर्टिस्ट संकेत महात्रे की होगी.

वैसे तो आप में सभी लोग संकेत महात्रे को अच्छे से जानते होंगे लेकिन अगर आपको उनके बारे में नहीं पता तो हम आपको बता दें संकेत महात्रे एक पेशेवर वॉयस ओवर आर्टिस्ट हैं और अल्लू अर्जुन की ऑफिसियल हिंदी आवाज संकेत महात्रे की है और संकेत पिछले कई सालों से अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज दे रहे हैं जिनमें ‘DJ’, ‘SOS2’, ‘Race Gurram’ और ‘Naa Peru Surya’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.

Who Has Given The Voice Of Allu Arjun In Hindi Version Of Ala Vaikunthapurramuloo (Image Source: Instagram/ Allu Arjun)

आपको बता दें कि फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के हिंदी राइट्स Goldmines Telefilms द्वारा ख़रीदे गए हैं और पहला इस फिल्म को 26 जनवरी 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाने वाला था लेकिन बाद में इस रिलीज को टाल दिया गया था और अब मेकर्स इस फिल्म को डायरेक्ट TV चैनल Dhinchaak पर रिलीज करेंगे[1].


Read Also: फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को आवाज किसने दी है?

Is Pushpa Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Pushpa: The Rise- Part 1’

Leave a Reply