Uncharted Release Date in India: इस फरवरी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करेगी टॉम की ‘Uncharted’

Uncharted Release Date in India: Tom's 'Uncharted' To Release In Indian Cinemas On Feb 18
Uncharted Release Date in India: Tom’s ‘Uncharted’ To Release In Indian Cinemas On Feb 18 (Image Source: Insta/Uncharted)

Uncharted Release Date in India: Tom’s ‘Uncharted’ To Release In Indian Cinemas On Feb 18:

‘Spider-Man: No Way Home’ की जबरदस्त सफलता की बाद एक बार फिरसे टॉम हॉलैंड अपनी अपकमिंग एक्शन एडवेंचर फिल्म ‘Uncharted’ के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए आ रहे हैं और इस बार तो हॉलीवुड के फेमस एक्टर Mark Wahlberg भी उनका साथ दे रहे हैं. फिल्म ‘Uncharted’, 2022 की पहली बिग हॉलीवुड फिल्म होगी जिसे इंडिया में रिलीज किया जाने वाला है और यह फिल्म खासकर इंडियन फिल्म मेकर्स के लिए काफी खास होने वाली है.

इंडिया में कब रिलीज होगी ‘Uncharted’?

Uncharted Release Date in India: Tom's 'Uncharted' To Release In Indian Cinemas On Feb 18
Uncharted Release Date in India: Tom’s ‘Uncharted’ To Release In Indian Cinemas On Feb 18 (Image Source: Insta/Uncharted)

खबरों के मुताबिक टॉम हॉलैंड और Mark Wahlberg स्टारर अपकमिंग एक्शन एडवेंचर ड्रामा फिल्म ‘Uncharted’ को 18 फरवरी 2022 को इंडियन सिनेमा घरों में हिंदी के साथ साथ इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म को Sony Pictures द्वारा इंडिया में डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है[1].

फिल्म ‘Uncharted’ को Ruben Fleischer द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में Tom Holland, Mark Wahlberg, Sophia Ali और Tati Gabrielle मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म ‘Uncharted’ को Columbia Pictures के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को Sony Pictures डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है.

लेकिन आपको बता दें कि भले ही ‘Uncharted’ एक हॉलीवुड फिल्म है लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस इंडियन फिल्म मेकर्स के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि 2022 में अभी तक कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है जिसका कारण आप अच्छे से जानते हैं तो अगर ऐसे में ‘Uncharted’ इंडियन सिनेमा घरों में अच्छा पर्दर्शन करती है तो यह इंडियन मेकर्स के लिए अपनी फिल्म को सिनेमा घरों में रिलीज करना आसान हो सकता है.


Read Also: Bachchan Pandey Budget, Pre-Release Business, Release Date & More….

Leave a Reply