Top 10 Underrated Bollywood Actors:
बॉलीवुड में आज कई फेमस एक्टर्स हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं. लेकिन इसके इलावा भी बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स जिनकी भले ही फैन फॉलोइंग करोड़ों में ना हो और उनको किसी फ़िल्म में खास भूमिका निभाते हुए ना देखा गया हो. लेकिन वह अंडर रेटेड एक्टर अपनी एक्टिंग से आज बड़े बड़े फेमस बॉलीवुड एक्टर्स को भी पीछे छोड़ देते हैं. भले ही उन्हें फ़िल्म में लीड रोल ना दिया जाये लेकिन वह अपनी एक्टिंग से अपने छोटे से किरदार को ही यादगार बना देते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 अंडर रेटेड एक्टर्स के बारे में बताएंगे.
1. शरद केलकर
एक्टर शरद केलकर आज बॉलीवुड के सबसे ज्यादा टैलेंटेड अंडर रेटेड बॉलीवुड एक्टर हैं. भले ही शरद केलकर को आज तक किसी फ़िल्म मे लीड रोल में ना देखा गया हो. लेकिन उन्होंने कई फिल्मों में छोटे छोटे किरदार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. फिर चाहे वह लक्ष्मी हो या तन्हाजी.
शरद केलकर अपने अब तक के फ़िल्मी करियर में कई हिंदी, तामिल, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें लक्ष्मी, हाउसफुल 4, सरदार गब्बर सिंह, ले भारी, तन्हाजी और भूमि जैसी कई बेहतरीन फ़िल्में शामिल हैं.
2. के के मेनन
इंडियन एक्टर के के मेनन आज तक कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी जरदस्त एक्टिंग का प्रदर्शन कर चुके हैं. जिनमें गाजी, हैदर, स्पेशल ऑप्स, ब्लैक फ्राइडे, बेबी और ABCD जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं. लेकिन इसके बावजूद आज कम ही लोग जनके बारे में जानते हैं. शायद ही किसी को पता हो की के के मेनन नामक भी कोई बॉलीवुड एक्टर है.
3. ताहिर भसीन
34 साल के ताहिर भसीन बॉलीवुड के टॉप अंडर रेटेड एक्टर्स में से एक हैं. ताहिर भसीन कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन दिखा चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद आज तक ताहिर को किसी फिल्म में कोई बड़ी भूमिका निभाते हुए नहीं देखा गया.
ताहिर भसीन फिल्म मर्दानी में अपनी बेहतरीन भूमिका के कारण बेस्ट विलेन के अवार्ड से भी नवाजे गये थे. ताहिर अब तक के फ़िल्मी करियर में काई पो छे, मर्दानी, फ़ोर्स 2, मंटो और छिछोरे जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
4. जयदीप अहलावत
पाताल लोक में अपनी जबरदस्त प्रफोमेंस से सबका दिल जीत लेने वाले जयदीप अहलावत आज तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद आज तक उन्हें बॉलीवुड की किसी बेहतरीन फिल्म में नहीं देखा गया है. पाताल लोक से पहला शायद ही कोई ऐसा होगा जो जानता हो की जयदीप अहलावत नाम का भी कोई एक्टर है.
5. संजय मिश्रा
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक संजय मिश्रा भले ही आज तक बॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म में अच्छे किरदार में ना नजर आये हो. लेकिन उनके द्वारा फिल्मों में निभाए गये छोटे किरदार भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. संजय मिश्रा अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें हिंदी, तामिल और मराठी फ़िल्में भी शामिल हैं.
6. अमित साध
काफी बेहतरीन इंडियन एक्टर अमित साध को आज भी बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स में नहीं गिना जाता. इसके बावजूद की वह हर फिल्म, टीवी शो और वेब सीरिज में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन करके सबका दिल जीत लेते हैं. आज भी अमित को हर फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाते हुए ही देखा जाता है.
अमित अब तक काई पो छे, सुल्तान, सुपर 30, गोल्ड, ब्रीथ और कई फिल्मों, वेबसीरिज और टीवी शोज में काम कर चुके हैं.
7. जिम सर्भ
बॉलीवुड एक्टर जिम सर्भ का नाम आप में से कई लोगों ने ना सुना हो. लेकिन हो सकता है की जिम सर्भ को आपने कई फिल्मों में जरूर देखा होगा. जिम सर्भ अब तक के फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिनमें पद्मावत, संजू, राब्ता और नीरजा जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
8. मोहम्मद जीशन आयूब
बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशन आज तक एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी बेहतरीन एक्टिंग का प्रदर्शन भी दिखा चुके हैं. लेकिन आज भी शायद ही किसी को पता होगा की मोहम्मद जीशन नाम का भी कोई एक्टर हैं.
मोहम्मद अब तक के फ़िल्मी करियर में तनु वेड्स मनु, जन्नत 2, ट्यूबलाइट, फैंटम, रईस, ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान और छलांग जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
9. अभिषेक बनर्जी
वेब सीरिज पाताल लोक से सुर्ख़ियों में आये अभिषेक बनर्जी आज तक कई बेहतरीन फिल्मों में सिर्फ और सिर्फ छोटे छोटे किरदार ही निभाते हुए नजर आये हैं. जिनमें स्त्री, रंग दे बसंती, ड्रीम गर्ल और बाला जैसी कई फ़िल्में शामिल हैं.
इसके इलावा आपको बता दे की अभिषेक दा डर्टी पिक्चर, पाताल लोक, कलंक, सीक्रेट सुपरस्टार और टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी कई फिल्मों में एक कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.
10. दीपक डोबरियाल
दीपक डोबरियाल कई बार अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दिखा चुके हैं की वह किसी फेमस एक्टर से कम नहीं हैं. लेकिन आज भी उन्हें बॉलीवुड में स्ट्रगल करना पड़ता है. दीपक अपने अब तक के करियर में किसी भी फिल्म में कोई अहम भूमिका निभाते हुए नजर नहीं आये हैं. हर फिल्म में उनका किरदार सिर्फ 5 से 10 मिनट का ही होता है.
दीपक अब तक के करियर में ओमकारा, दबंग 2, तनु वेड्स मनु, प्रेम रत्न धन पायो, हिंदी मीडियम, बागी 2 और अंग्रेजी मीडियम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
स्पेशल सुचना
आप में से कई लोगों का सवाल होगा की नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा, विक्रांत मेसी, पंकज त्रिपाठी का नाम इस लिस्ट में क्यों शामिल नहीं है. तो आपको बता दे की यह लिस्ट सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड के अंडर रेटेड एक्टर्स पर आधारित है. जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रणदीप हुड्डा और पंकज त्रिपाठी आज बॉलीवुड के काफी फेमस एक्टर्स हैं. इसके इलावा अगर हमारे द्वारा कोई अंडर रेटेड एक्टर का नाम इस लिस्ट में ना बताया गया हो तो उसके लिए हम आपसे क्षमा मांगते हैं.
Read This – इंडियन फिल्मों और वेब सीरिज के टॉप 10 बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM)