Top 5 Indian Sci-Fi Movies Of All Time:
आज इंडियन सिनेमा पूरी दुनिया का काफी ज्यादा फेमस और पसंद किया जाने वाला सिनेमा बन चूका है. इंडियन फिल्मों को आज इंडिया में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, चीन, सिंगापूर और अमेरिका जैसे कई देशों में भी देखा जाता है. जिसका पूरा श्रय इंडियन फिल्मों की बेहतरीन स्टोरी लाइन, दमदार एक्शन सीन्स और कॉमेडी को दिया जा सकता है. लेकिन आज भी अगर साइंस फिक्शन फिल्मों की बात की जाये तो हॉलीवुड फिल्मों को ज्यादा अहमियत दी जाती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं की साइंस फिक्शन फिल्मों में अब इंडिया भी काफी ज्यादा आगे बढ़ चुका है. अब तक इंडियन सिनेमा में कई बेहतरीन साइंस फिक्शन फ़िल्में बन चुकी हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इंडिया की बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्मों के बारे में बतायेंगे.
अगर आप साइंस फिक्शन फिल्मों में रूचि रखते हैं और इंडियन हैं तो यह आर्टिकल आप के लिए ही है.
1. रोबोट (Enthiran)
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोबोट’ आज तक इंडियन सिनेमा में बनी सबसे बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्म है. एस शंकर द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म में फेमस एक्टर रजनीकांत और बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय लीड रोल में नजर आये थे.
फिल्म की स्टोरी की बात की जाये तो फिल्म एक ऐसे साइंटिस्ट पर आधारित है जो की एक ‘रोबोट’ का निर्माण करता है. लेकिन कई कारणों वर्ष उसे तोड़ देता है. जिसे बाद में फिल्म में दिखाए गये दुसरे साइंटिस्ट द्वारा फिर बना लिया जाता है और उस ‘रोबोट’ से छेड़छाड़ की जाती है. जिसके बाद वह ‘रोबोट’ अपने ही बनाने वालों के खिलाफ हो जाता है. फिल्म के कई बेहतरीन सीन्स हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में नहीं दे सकते.
फिल्म का बजट 135 करोड़ था और इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ की कमाई की थी.
2. 24 दा मूवी (24 the Movie)
साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 24 एक तामिल फिल्म थी जिसे बाद में हिंदी में भी डब किया गया था. विक्रम कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में साउथ एक्टर सूर्या लीड रोल में नजर आये थे.
फिल्म 24 एक टाइम ट्रेवल पर आधारित फिल्म है. जिसमें एक साइंटिस्ट द्वारा टाइम में आगे पीछे जाने वाली वाच बनाई जाती है. जिसे उस साइंटिस्ट का जुड़वा भाई उससे छिनना चाहता था. जिसके लिए वह उस साइंटिस्ट और उसकी पत्नि को मार देता है. लेकिन इसके बावजूद उसे वह वाच नहीं मिलती.
फिर कई सालो बाद वह वाच उस साइंटिस्ट के बेटे को मिल जाती है. और उस बेटे को पता चल जाता है की उसके पिता की हत्या हुई थी और उसके पिता के भाई ने ही उन्हें मारा था. जिसके बाद वह टाइम में कई साल पीछे जाता है. और उसके माँ बाप बच जाते हैं. फिल्म में काफी ज्यादा संस्पेंस देखने को मिलता है जिसे हम इस आर्टिकल में आपको नहीं बता सकते.
भले ही यह फिल्म काफी बेहतरीन फिल्म थी लेकिन इसके बावजूद 70 करोड़ में बनी यह फिल्म एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ 56 करोड़ रूपये था.
3. कृष 3 (Krrish 3)
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म कृष 3 बॉलीवुड की अब तक की सबसे बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्म है. राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबेरॉय लीड रोल में नजर आये थे.
फिल्म कृष 3 एक वायरस पर आधारित फिल्म है. फिल्म में विलेन का जन्म एक साइंस एक्सपेरिमेंट से हुआ था. ये एक बिफल एक्सपेरिमेंट साबित हुआ जिसके कारण वह बच्चा आधे शरीर से लकवा ग्रस्त था. लेकिन उसके पास कई असामन्य शक्तिया थी. बचपन में कई मुसीबते देख चूका वह लड़का बड़ा होने पर पूरी दुनिया को तबाह करना चाहता है.
जिसके लिए वह एक वायरस तैयार करता है और उसे पूरे देश में फैला देता है. लेकिन इस वायरस का एंटीटॉट रोहित मेहरा अपने डीएनसे बना देते हैं. जिसके बाद विलेन काल को पता चलता है वह रोहित मेहरा के डीएनऐ से ठीक हो सकता है. जिसके लिए वह रोहित मेहरा को किडनैप करा लेता है और वह उसके डीएनऐ से ठीक हो जाता है.
ठीक होने के बाद काल चारों तरफ अफरा तफरी मचा देता है और आखिर कृष काल को मार देता है. इस आर्टिकल में हमने आपको इस फिल्म की स्टोरी के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है.
फिल्म कृष 3 का बजट 95 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 400 करोड़ की कमाई की थी.
4. मिस्टर इंडिया (Mr. India)
साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया भारत की पहली साइंस फिक्शन फिल्म थी. शेखर कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनिल कपूर और श्री देवी लीड रोल में नजर आये थे.
यह फिल्म एक ऐसे अनाथ लड़के पर आधारित है जो एक बड़े घर में रहता है और उसके साथ 10 और अनाथ बच्चे भी रहते हैं. एक दिन उस लड़के को एक ऐसा यंत्र मिलता है जिससे वह कभी भी अदृश्य हो सकता था.
लेकिन बाद में उसे पता चलता है की यह यंत्र फिल्म के विलेन जो देश को तबाह करना चाहता है के द्वारा बनाया गया है. जिसके बाद वह लड़का उस यंत्र से फिल्म के विलेन को हरा देता है.
फिल्म मिस्टर इंडिया ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई की थी और ये फिल्म एक ब्लोकबस्टर साबित हुई थी.
5. आई (i)
साल 2015 में रिलीज हुई तामिल फिल्म आई आज तक की सबसे बेहतरीन साइंस फिक्शन फिल्मों में से एक है. एस शंकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में साउथ एक्टर विक्रम और एमी जैक्सन लीड रोल में नजर आये थे.
फिल्म की कहानी एक ऐसे मॉडल पर आधारित है जो की काफी फेमस और स्टार बन जाता है. जिसके कारण कई बिजनेस मैन, एक्टर और लोगों को काफी ज्यादा नुक्सान उठाना पड़ता है.
उस मॉडल से बदला लेने के लिए के लिए वह लोग मिलकर उस मॉडल को ऐसा इंजेक्शन लगा देते हैं जिससे वह मोडल बदसूरत हो जाता है. लेकिन वह मोडल हार नहीं मानता और उन लोगों से अलग अलग ढंग से बदला लेता है. इस फिल्म में काफी ज्यादा संस्पेंस देखने को मिलता है जिसे हम इस आर्टिकल में आपको नहीं बता सकते.
फिल्म आई का बजट 100 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ की कमाई की थी.
Read this – ऑस्कर जीतने के काबिल थीं ये 10 साउथ इंडियन फ़िल्में, स्टोरी है काफी धाकड़
10 IMDB Top Rated Indian Movies 2021 | IMDB Top 10
नवीन चंद्र कौन है? पूरी जीवनी | Who is Naveen Chandra? Full Biography