रियल लाइफ में चेन स्मोकर हैं ये 7 फेमस साउथ इंडियन एक्टर्स

South Indian Actors Who Smoke in Real Life:

आज कई साउथ इंडियन एक्टर्स हैं जी की आज पूरे इंडिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. जिनके करोड़ों लोग दीवाने हैं और उनके लाइफ स्टाइल को फोलो करते हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण साउथ इंडियन एक्टर्स का पर्दे पर और असल जीवन में काफी ज्यादा सिंपल होना माना जा सकता है. आज कई ऐसे साउथ इंडियन एक्टर्स हैं जो की फिल्मों में तो सिंपल किरदार निभाते ही हैं लेकिन असल जीवन में भी वह काफी ज्यादा सिंपल हैं जिनमें रजनीकांत, अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी जैसे एक्टर्स शामिल है. जो की अरबपति होने के बावजूद काफी ज्यादा सिंपल जीवन बतीत करते हैं.

लेकिन हर इंसान में एक न एक बुरी आदत जरुर होती है और इसी तरह कई साउथ इंडियन एक्टर्स में भी एक काफी बुरी आदत है और वो आदत है सिगरेट पिने की. आज कई साउथ इंडियन एक्टर्स हैं जो की भले ही फिल्मों में काफी ज्यादा सिंपल दिखाई देते हो लेकिन असल जिंदगी में वह एक चेन स्मोकर हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही साउथ इंडियन एक्टर्स के बारे में बताएँगे जो की असल जिंदगी में स्मोक करते हैं.

1. प्रभास

Source: Twitter | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

काफी फेमस तेलुगु एक्टर प्रभास आज पूरे इंडिया के काफी फेमस एक्टर हैं और आज उनके इंडिया में करोड़ों दीवाने है. प्रभास द्वारा फिल्मों में निभाए गये किरदार ही उनको बाकी सबसे अलग बनाते हैं. लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की असल जीवन में प्रभास एक काफी बड़े चेन स्मोकर हैं.

प्रभास की फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग के दौरान एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुई थी जिसमें प्रभास फिल्म के सेट पर सिगरेट मांगते हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ के सेट के दौरान भी प्रभास सिगरेट पीते हुए नजर आये थे. सिगरेट पीने में किसी को कोई आपत्ति नही है लेकिन इतने ज्यादा फैन फोल्लोइंग होने के बावजूद कैमरे पर ऐसा काम करना किसी को भी अच्छा नहीं लगेगा.

2. रजनीकांत

Source: Instagram/ Dhanush | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

फेमस तमिल एक्टर रजनीकांत भी असल जीवन में काफी ज्यादा स्मोक करते हैं और शराब पीते हैं. जिसके कारण उनका स्वास्थ भी काफी ज्यादा खराब हो गया था और उन्हें कई बार हॉस्पिटल भी जाना पड़ चुका है. अभी हाल ही में कई दिन हॉस्पिटल में रहने बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की वह अब स्मोक नहीं करेंगे.

लेकिन इससे पहला भी रजनीकांत कई बार सिगरेट छोड़ने की बात कह चुके लेकिन इसके बावजूद वह फिरसे सिगरेट पीना शुरू कर देते हैं.

3. जूनियर एनटीआर

Source: Instagram/ Jr. NTR | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

फेमस तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर भी काफी ज्यादा स्मोक करते हैं. हालाँकि कई साल पहला ऐसी खबरें भी आई थी जिनमें कहा गया था की जूनियर एनटीआर ने सिगरेट पीना छोड़ दिया है. लेकिन इसके बाद हाल ही में जूनियर एनटीआर को एक पार्टी के दौरान बार बार सिगरेट पीते हुए देखा गया था इतना ही नहीं एक ऑडियो फंक्शन Yamadonga के दौरान भी उन्हें सिगरेट पीते हुए देखा गया था.

खबरों के मुताबिक जूनियर एनटीआर को इससे पहले भी कई बार सिगरेट पीते हुए देखा चुका है.

4. राम चरण

ram charan
Source: Instagram/ Ram Charan | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

फेमस तेलुगु एक्टर राम चरण को भी कई बार सिगरेट पीते हुए देखा जा चुका है. हालाँकि राम चरण के नजदीकी लोगों का कहना है की राम चरण बहुत कम ही स्मोकिंग करते हैं और इसके साथ उनका कहना है की राम चरण सिर्फ पार्टियों के दौरान ही स्मोक करते हैं.

राम चरण एक काफी ज्यादा अनुशासित एक्टर हैं और वह फैन्स के बीच अपनी छवि खराब नहीं करना चाहते. इसलिए वह स्मोकिंग से दूर रहते हैं लेकिन कभी एक आद बार किसी पार्टी के दौरान स्मोक कर लेते हैं.

5. यश

Source: Instagram/ Yash | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

वेब साईट quora के उपर पूछे गये सवाल पर एक यूजर ने बताया की यश स्मोक करते हैं. दरअसल quora पर एक सवाल पूछा गया था की क्या यश असल जिंदगी में स्मोक करते हैं? तो इसपर एक यूजर ने जवाब में बताया की उनके करीबी रिश्तेदार ‘जी कन्नड़’ में मैनेजर के तौर पर काम करते हैं उनका पूरा काम फिल्म सेटों पर ही होता है.

इसके बाद उन्होंने बताया की यश को एक फंक्शन के शूट के लिए बुलाया गया था लेकिन शूट थोड़ा देर से शुरू हुआ जिसके कारण यश को काफी समय तक इंतजार करना पड़ा और उन्होंने बताया की इस समय दौरान यश ने करीब 4 सिगरेट फूंक दी थी. हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन ये पोस्ट अभी हाल में 2018 में पोस्ट की गयी थी.

6. अल्लू अर्जुन

Source: Instagram/ Allu arjun | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन भी असल जिंदगी में स्मोक करते हैं. दरअसल zoom के आर्टिकल के मुताबिक फिल्म ‘Ala Vaikunthapurramuloo’ के बाद एक इंटरव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन ने कैमरे पर ही स्मोक करने के लिए एक बीड़ी निकाल ली थी. इसपर कई लोगों और रिपोर्ट्स द्वारा उन्हें स्मोक न करने की चेतावनी दी गयी.

जिसके बाद ये वीडियो टिक टोक पर काफी ज्यादा वायरल हो गयी. जिसके बाद Tollywood.net की एक रिपोर्ट में बताया गया की अल्लू अर्जुन ने इसपर बात करते हुआ कहा है की वह सिर्फ फिल्मों में ही स्मोक करते हैं और असल जिंदगी में वह इससे दूर हैं और उन्होंने लोगों को भी इससे दूर रहने की सलाह दी. लेकिन इसके बावजूद इसके इलावा भी अल्लू अर्जुन को कई बार स्मोक करते हुए देखा चुका है.

7. अक्किनेनी नागार्जुन

Source: Instagram | South Indian Actors Who Smoke in Real Life

फेमस तेलुगु एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन भी असल जीवन में स्मोक करते हैं हालाँकि उन्हें कैमरे पर सिगरेट पीते हुए नहीं देखा गया लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्किनेनी नागार्जुन काफी स्मोकिंग करते हैं और इस बात पर कई बार बात भी कर चुके हैं की शराब और सिगरेट पीना उनकी एक सबसे बुरी आदत है.

Warning:- “Smoking is Injurious to Health धूम्रपान करना सेहत के लिए हानिकारक है”


Read Also – किसी के पास 8 करोड़ की तो किसी के पास 5 करोड़ की, सबसे महंगी गाड़ी रखने वाले 7 साउथ इंडियन एक्टर्स

तमिल फिल्म Soorarai Pottru टोटल व्यूज | Soorarai Pottru हिट साबित हुई है या फ्लॉप?

Leave a Reply