किसी के पास 8 करोड़ की तो किसी के पास 5 करोड़ की, सबसे महंगी गाड़ी रखने वाले 7 साउथ इंडियन एक्टर्स

Top 7 Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors:

वो कहते है न की ‘शौंक बड़ी चीज़ है’ और फ़िल्मी सितारे चाहे वह हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, अपने शौंक पूरे करने के लिए काफ़ी महंगी चीज़े खरीद लेते हैं. किन्ही फ़िल्मी सितारों को आलीशान घर, किसी को बाइक तो किसी को लग्जरी गाड़ियां खरीदने का शौंक होता है, वहीं कई ऐसे साउथ इंडियन सितारे भी हैं जिन्होंने अपने शौंक पूरे करने के लिए कई लग्जरी और महंगी गाड़ियां खरीदी हुई हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको साउथ इंडियन फ़िल्मी इंडस्ट्री के 7 ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे जिनके पास काफ़ी महंगी गाड़ियां है. इनमें से किसी के पास 8 करोड़ की तो किसी के पास 5 करोड़ रुपये तक की कीमत वाली गाड़ी है. तो चलिए जान लेते हैं इन सितारों के बारे में और इनकी लग्जरी गाड़ियों के बारे में.

7. धनुष (Dhanush)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors
Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors

धनुष साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के इस समय के युवाओं में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्टार हैं उनकी फ़िल्म ‘मारी’ और ‘मारी 2’ ने उन्हें एक लोकप्रिय अभिनेता बना दिया. धनुष अपनी एक्टिंग के दम पर भारत में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड फेमस हैं. धनुष ऑडी ब्रांड की कारों के काफ़ी बड़े दीवाने हैं. धनुष के पास बेंटले और जैगुआर जैसी कई लग्जरी गाड़ी भी हैं लेकिन उनकी पास सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ी जो है उसका नाम Audi A8 है जिसकी कीमत लगभग 1.7 करोड़ रुपये है.

6. कमल हासन (Kamal Haasan)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors

कमल हासन तमिल सिनेमा के लीजेंडरी अभिनेता हैं उनकी कई फ़िल्में वर्ल्ड लेवल पर हिट हैं. उन्हें नई-नई गाड़ियां खरीदने का बहुत शौंक हैं. वह SUV कंपनी की गाड़ियां खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं और धनुष की तरह फिलहाल उनके पास जो सबसे महंगी गाड़ी है उसका नाम Audi A8 है जिसकी कीमत लगभग 1.7 करोड़ रुपये है.

5. महेश बाबू (Mahesh Babu)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors:

साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश और हैंडसम अभिनेता महेश बाबू काफ़ी ज्यादा फेमस हैं और उन्हें उनकी दमदार एक्टिंग और उनकी परसनेलिटी के कारण पूरे भारत में काफ़ी ज्यादा पसंद किया जाता है. वैसे तो उन्हें ज्यादा लग्जरी गाड़ियां खरीदने का शौंक नहीं है लेकिन उनके 36वें जन्मदिन पर उनकी पत्नी नम्रता शिरोड़कर ने उन्हें 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली ‘Range Rover’ गिफ्ट की थी और यह उनके पास अभी तक की उनकी सबसे महंगी गाड़ी है.

4. जूनियर NTR (Jr. NTR)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors:

जूनियर NTR साउथ इंडियन फ़िल्मी जगत के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने पिछले कई सालों से सुपरहिट फ़िल्में दी हैं और उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘RRR’ का इंतज़ार फैन्स काफ़ी बेसब्री से कर रहे हैं. जूनियर NTR के पास काफ़ी महंगी बाइकस और गाड़ियों की कलेक्शन है जिनमें ज्यादातर लग्जरी और रॉयल गाड़ियां हैं. इन्हीं में से उनके पास जो सबसे महंगी गाड़ी है उसका नाम Porsche 911 है और इसकी कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये है.

3. चिरंजीवी (Chiranjeevi)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors:

साउथ के आइकॉनिक सुपरस्टार चिरंजीवी के पास कई लग्जरी गाड़ीयां और आलीशान बंगले हैं. इसके इलावा वह साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेता भी हैं. आज भी उनकी फिल्मों को उतना ही पसंद किया जाता है जितना आज से 20 साल पहले. उम्र बढ़ने के बाबजूद भी उनकी लोकप्रियता में कमी नहीं आई. उनके पास अब तक की उनकी सबसे महंगी गाड़ियों की कलेक्शन में सबसे महंगी कार Rolls Royce Phantom है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है.

2. राम चरण (Ram Charan)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors:

सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने भी साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है. उनकी ज्यादातर फ़िल्में सुपरहिट हैं और वह बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल प्रोडूसर और बिज़नेसमैन भी हैं. वह अरबों की सम्पति के मालिक हैं और अपनी लग्जरी लाइफ के कारण आये दिन चर्चा में रहते हैं. वह कार कलेक्शन के दीवाने हैं और उन्हें उनकी शादी पर Aston Martin V8 Vantage कार गिफ्ट में मिली थी. बात करे उनकी सबसे महंगी गाड़ी की तो उनके पास ‘Range Rover Biography’ का Adition Version है जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है.

1. प्रभास (Prabhas)

Most Expensive Cars Owned By South Indian Actors:

‘बाहुबली’ स्टार प्रभास का नाम शायद ही आज कोई ऐसा सिनेमा का दीवाना हो जो न जानता हो. क्योंकि ‘बाहुबली’ फ़िल्म से वह दुनियाभर में फेमस हुए थे और उनकी लोकप्रियता काफ़ी ज्यादा बढ़ गई. ‘बाहुबली 2’ फ़िल्म की अपार सफलता के बाद उन्होंने Rolls Royce Phantom खरीदी जिसे कस्टमाइज़ करा कर 8 करोड़ की कीमत है. यह उनके पास सभी साउथ इंडियन सितारों में से सबसे महंगी कार है.


Read Also- All South Indian Actors Education Qualifications

किस शहर और राज्य के रहने वाले हैं साउथ इंडियन एक्टर्स South Indian Actors Birth Place

साउथ इंडियन एक्टर्स की जाति और धर्म South Indian Actors Caste And Religion

Leave a Reply