‘बिग बॉस 15’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं सलमान खान?

Salman Khan Fees For Bigg Boss 15: Salman Becomes The Highest Paid Host of Indian Tv Cinema
Source: Insta/ Bigg Boss 15 | Salman Khan Fees For Bigg Boss 15

Salman Khan Fees For Bigg Boss 15: Salman Becomes The Highest Paid Host of Indian Tv Cinema:

‘बिग बॉस’ शो आज इंडिया का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रियल्टी शो बन चुका है और अगर इसका सबसे ज्यादा श्रय किसी को दिया जाए तो वह इस शो के होस्ट सलमान खान ही हैं. सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ को 2010 में एक होस्ट के तौर पर ज्वाइन किया था और तभी से इस शो की TRP और पॉपुलरिटी में साल दर साल काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही हैं.

इतना ही नहीं अब तो ये शो इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है की मेकर्स इससे आज अरबों कमा रहे हैं और न सिर्फ मेकर्स बल्कि सलमान खान की, इस शो से होने वाली कमाई में भी साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है और अब तो खबरें हैं कि सलमान खान ने फीस के मामले में ‘बिग बॉस’ के अब तक के इतिहास में अगले पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं क्योंकि खबर है कि सलमान खान ‘बिग बॉस 15’ के लिए करोड़ों नहीं अरबों में फीस चार्ज कर रहे हैं और ये रकम आज किसी भी इंडियन सेलेब्रिटी की सालाना कमाई से भी काफी ज्यादा है.

‘बिग बॉस 15’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं सलमान खान?

Salman Khan Fees For Bigg Boss 15: Salman Becomes The Highest Paid Host of Indian Tv Cinema
Source: Insta/ Bigg Boss 15 | Salman Khan Fees For Bigg Boss 15

LetsOTT Global के मुताबिक सलमान खान ‘बिग बॉस 15’ के 28 एपिसोड्स यानी कि 14 हफ़्तों के लिए 350 करोड़ चार्ज कर रहे हैं और इस हिसाब से सलमान खान ‘बिग बॉस 15’ के लिए 12 करोड़ प्रति एपिसोड और 25 करोड़ प्रति हफ्ता चार्ज करेंगे जिसके साथ ही सलमान खान आज तक के इंडियन टेलीविज़न के इतिहास के सबसे महंगे होस्ट बन चुके हैं हालाँकि मेकर्स और सलमान खान द्वारा इसकी कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन अगर सचमें सलमान खान इस शो के लिए 350 करोड़ चार्ज कर रहे हैं तो यह रकम आज किसी फेमस इंडियन सेलेब्रिटी की सालाना कमाई से भी ज्यादा है फिर चाहे वह विराट कोहली या फिर अक्षय कुमार.

आपको बता दें कि सलमान खान ने 2010 में 2.5 करोड़ प्रति एपिसोड फीस के साथ ‘बिग बॉस’ शो को एक होस्ट के तौर पर ज्वाइन किया था और आज वह इस शो के लिए 12 करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज कर कर रहे हैं और इसके अलावा वह आज इस शो के प्रोड्यूसरों में से भी एक हैं.

सलमान खान द्वारा ‘बिग बॉस 15’ के लिए 350 करोड़ चार्ज करना भले ही कई लोगों के लिए एक काफी बड़ी बात हो लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की सलमान खान के ‘बिग बॉस’ शो ज्वाइन करने से लेकर आज तक इस शो की TRP और आमदन में काफी ज्यादा वृदि हुई है और आज सलमान खान का इस शो के लिए इतनी बड़ी रकम चार्ज करना मेकर्स के लिए कोई घाटे का सौदा नहीं है.


Read Also: ‘बिग बॉस 15’ कंटेस्टेंट सैलरी लिस्ट | Bigg Boss 15 Contestants Salary

‘बिग बॉस OTT’ कंटेस्टेंट सैलरी लिस्ट | Bigg Boss OTT Contestants Salary List

Leave a Reply