‘बिग बॉस 15’ कंटेस्टेंट सैलरी लिस्ट | Bigg Boss 15 Contestants Salary

Bigg Boss 15 Contestants Salary List | Bigg Boss 15
Bigg Boss 15 Contestants Salary List

Bigg Boss 15 Contestants Salary List | Bigg Boss 15:

‘बिग बॉस 15’ का आगमन हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और अभी से ही ये रियल्टी शो काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में दिख रहा है जिसका पूरा श्रय इस बार किसी कंटेस्टेंट को नहीं बल्कि बिग बॉस के मेकर्स को दिया जा सकता है क्योंकि कंटेस्टेंट तो अपना जलबा दिखा ही रहे हैं फिर चाहे वह प्रतिक सहजपाल हो या फिर उम्र रियाज या फिर जय भानुशाली लेकिन मेकर्स भी इस बार शो में अपना जलबा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं जिस बात का अंदाजा मेकर्स द्वारा शो पर किये गए खर्च को देखकर लगाया जा सकता है फिर चाहे वह जंगल सेट हो या फिर नामचीन हस्तियों को शो का हिस्सा बनाना.

‘बिग बॉस 15’ की अगर कंटेस्टेंट लिस्ट को देखा जाए तो उसमें ज्यादातर नामचीन हस्तियां ही हैं जिनकी काफी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है लेकिन क्या आप जानते हैं की इन नामचीन हस्तियों को शो का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स काफी बड़ी रकम चुका रहे हैं जिस बात का खुलासा हाल ही में कई न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया गया है.

ContestantSalary Per Week / Per Day
Jay Bhanushali11 Lakh / 1.65 Lakh
Tejasswi Prakash10 Lakh / 1.5 Lakh
Afsana Khan10 Lakh / 1.5 Lakh
Karan Kundrra8 Lakh / 1.2 Lakh
Shamita Shetty5 Lakh / 70 Thousand
Akasa Singh5 Lakh / 70 Thousand
Donal Bisht4 Lakh / 60 Thousand
Vidhi Pandya4 Lakh / 50 Thousand
Umar Riaz3 Lakh / 40 Thousand
Nishant Bhat2 Lakh / 30 Thousand
Pratik Sehajpal2 Lakh / 30 Thousand
Ieshaan Sehgal2 Lakh / 30 Thousand
Miesha Iyer2 Lakh / 30 Thousand
Sahil Shroff1.5 Lakh / 20 Thousand
Simba Nagpal1 Lakh / 15 Thousand
Bigg Boss 15 Contestants Salary

इसके अलावा खबरों के मुताबिक बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ प्रति सीजन चार्ज कर रहे हैं हालाँकि इस खबर की बिग बॉस के मेकर्स और सलमान खान द्वारा कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.


Read Also: ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ कंटेस्टेंट सैलरी लिस्ट | Khatron Ke Khiladi 11 Contestants Salary

‘बिग बॉस OTT’ कंटेस्टेंट सैलरी लिस्ट | Bigg Boss OTT Contestants Salary List

Leave a Reply