साई पल्लवी कौन है? साई पल्लवी बायोग्राफी | Sai Pallavi Biography in Hindi

Who is Sai Pallavi? Sai Pallavi Biography in Hindi
Sai Pallavi Biography in Hindi

Who is Sai Pallavi? Sai Pallavi Biography in hindi:

साई पल्लवी जिनका पूरा नाम साई पल्लवी सेंथमरई है साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है और काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय भी हैं. इसके अलावा उनकी डांसिंग स्किल को भी काफ़ी ज्यादा पसंद किया जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम उनके पूरे जीवन के बारे में बात करेंगे और कैसे वह इतनी पॉपुलर अभिनेत्री बनीं.

तो चलिए जानते हैं उनकी पूरी जीवनी के बारे में.

जन्म, उम्र और परिवार (Birth, Age & Family)

Source: Instagram/ Sai Pallavi| |Sai Pallavi Biography in Hindi

28 वर्षीय साउथ इंडियन अभिनेत्री साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को तमिलनाडु राज्य के कोटागिरी गाँव में हुआ जो की नीलगिरि जिले में स्थित है. उनका जन्म हिन्दू परिवार में हुआ और उनके पिता जी का नाम सेंथमरई कन्नन और माता का नाम राधा है. इसके अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम पूजा है और वह भी अभिनेत्री है. बात करें उनके रिलेशन की तो अभी वह सिंगल हैं और शादीशुदा नहीं है.

शिक्षा और शुरूआती जीवन संघर्ष (Education & Early Life Struggle)

Source: Twitter/ Sai Pallavi||Sai Pallavi Biography in Hindi

साई पल्लवी ने बचपन में अपनी शुरुआती शिक्षा अविला कान्वेंट स्कूल, कोयंबटूर से की. इसके बाद उन्होंने 2016 में तबिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, जॉर्जिया से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की. साईं पल्लवी बचपन से ही एक काफी अछि डांसर थी. जब वह 16 साल की थी तो उन्होंने 2008 में हुए डांस रियलिटी शो ‘ऊंगलील यार अदुता प्रभु देवा’ में पार्टिसिपेट किया और वह साल 2009 में ETV पर प्रसारित होने वाले ‘धी अल्टीमेट डान्स शो’ में फाइनलिस्ट भी रहीं.

डांसिंग में उन्हें काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई और साई पल्लवी ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया की वह कोई प्रिशक्षित डांसर नहीं है बल्कि उन्होंने अपनी माता जी से डांस सीखा है और स्कूल के दिनों से ही कई कल्चर डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया है.

फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता (Filmi Career & Popularity)

Source: Instagram/ Sai Pallavi| |Sai Pallavi Biography in Hindi

साई पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में साल 2003 को ही मलयालम फ़िल्म ‘कस्तूरिमन’ से कर ली थी. उस समय वह सिर्फ 12 वर्ष की थी और इसके बाद उन्होंने 17 वर्ष की उम्र में तमिल फ़िल्म ‘धाम धूम’ में भी काम किया. लेकिन साल 2014 में जब वह तबिलिसी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी तब उन्हें डायरेक्टर ‘अलफोंसे पूथरन’ द्वारा मलयालम फ़िल्म ‘प्रेमम’ ऑफर हुई. साई ने यूनिवर्सिटी से छुट्टियां लेकर इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की. 2015 को ‘प्रेमम’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.

‘प्रेमम’ उनके फ़िल्मी करियर की पहली लीड रोल वाली फ़िल्म थी और इस फ़िल्म में उनके साथ ‘निविन पॉली’ लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और साई पल्लवी ने इस फ़िल्म से काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की. इस फ़िल्म के लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू’ के अवार्ड के साथ टोटल 5 अवार्ड से नवाजा गया.

इसी साल उनको एक और फ़िल्म ऑफर हुई जिसका नाम ‘काली’ था जो की साल 2016 में रिलीज़ हुई और ये फ़िल्म भी हिट रही. जिसके बाद साल 2017 को साई ने तेलुगु फ़िल्म ‘फ़िदा’ से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया. जिसमें उनके किरदार का नाम ‘भानुमती’ था. फिल्म ‘फ़िदा’ भी एक काफी बड़ी हिट रही. लगातार हिट देने के कारण और अपने सिंपल अंदाज के कारण साई पल्लवी कुछ ही सालों में साउथ इंडियन सिनेमा की नामचीन एक्ट्रेस बन गयी.

इसके बाद उन्होंने 2018 को ‘दीया’ और तमिल स्टार धनुष के साथ ‘मारी 2’ में भी काम किया. ‘मारी 2’ फ़िल्म का एक गाना जिसका नाम ‘रॉउडी बेबी’ था साउथ इंडिया का यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा जाना वाला गाना था. इस गाने में साई पल्लवी के डांस की खूब सराहना हुई. साई पल्लवी ने इसी साल तेलुगु फ़िल्म ‘पडी पडी लेछे मानसु’ में काम किया लेकिन यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही.

2019 में साई पल्लवी मलयालम फ़िल्म ‘अथिरण’ में भी नज़र आई और साल 2020 को उन्हें फ़ोर्ब्स मैगज़ीन में चुना गया. इसके बाद इसी साल ‘NGK’ फ़िल्म में भी नज़र आई. साल 2020 में उन्होंने तमिल की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘पावा कढईगल’ में भी काम किया. आपको बता दें साई पल्लवी को एक बार एक स्किन लइटेनिंग क्रीम की एक कंपनी अपनी कंपनी के विज्ञापन में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपये ऑफर किये लेकिन साई ने इस विज्ञापन में काम करने से साफ मना कर दिया क्योंकि उनका कहना था की वह ऐसी क्रीमों पर विश्वास नहीं करती.

अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)

Source: Instagram/ Sai Pallavi||Sai Pallavi Biography in Hindi

बात करें साई पल्लवी की कुछ अपकमिंग फिल्मों की तो उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में तेलुगु एक्टर नागा चैतन्य के साथ ‘लव स्टोरी ‘, राणा दुग्गुबती के साथ ‘विराट परवम’ और ‘श्याम सिंह रॉय’ जैसी फ़िल्में शामिल है. इन सभी फिल्मों की इसी साल रिलीज़ होने की संभावना है.

सोशल मीडिया (Social Media)

InstagramSai Pallavi
Twitter@Sai_Pallavi92
Sai Pallavi Biography in Hindi

Read This – एक्टर नवीन चंद्र कौन है? पूरी जीवनी | Who is Naveen Chandra? Full Biography

निविन पॉली कौन है? पूरी जीवनी | Who is Nivin Pauly? Full Biography

पृथ्वीराज सुकुमारन कौन है? पूरी जीवनी | Who is Prithviraj Sukumaran? Full Biography

Leave a Reply