Who is Nivin Pauly? Nivin Pauly biography in Hindi:
निविन पॉली का नाम साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में गिना जाता है जो फेमस अभिनेता होने के साथ-साथ एक सफल प्रोडूसर भी हैं. अगर आपने 2015 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर मलयालम फ़िल्म ‘प्रेमम’ देखी है तो आप उनके बारे में जरूर जानते होंगे. 3 फिल्मफेयर साउथ अवार्ड्स और 2 केरल स्टेट फ़िल्म अवार्ड्स अपने नाम करने वाले निविन पॉली मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में ज्यादा सक्रिय रहे हैं. इस आर्टिकल में हम उनकी पूरी जीवनी के बारे में बात करेंगे.
तो चलिए जान लेते हैं की आखिर कैसे एक फेमस मलयालम फ़िल्म स्टार बने निविन पॉली और उनकी पूरी जीवनी.
जन्म, उम्र और रिलेशन (Birth, Age & Realtion)
36 वर्षीय मलयालम अभिनेता और प्रोडूसर निविन पॉली का जन्म 11 अक्टूबर 1984 में केरल के अलुवा में हुआ जो की कोची शहर में स्थित है. वह कैथोलिक क्रिस्चियन धर्म से संबंध रखते हैं. उनके पिता जी का नाम ‘पॉली बॉनवेन्टूर’ है जो की स्विट्ज़रलैंड में मैकेनिक का काम करते थे और उनकी माता स्विट्ज़रलैंड के एक हॉस्पिटल में नर्स थी.
निविन पॉली शादीशुदा हैं और उनकी शादी 2010 को सेंट डोमिनिक कैथोलिक चर्च में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम रिन्ना जॉय है जो की काफ़ी समय से उनकी गर्लफ्रेंड थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी हैं. आपको बता दें मशहूर मलयालम फिल्मों के अभिनेता ‘टॉविनो थॉमस’ रिश्ते में उनके चचेरे भाई हैं.
शिक्षा और शुरूआती जीवन संघर्ष (Education & Early Life Struggle)
निविन पॉली का बचपन केरल में ही गुज़रा. 25 साल तक वह केरल के अराऊ में ही रहे और यही से उन्होंने फ़ेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ़ टेक्निकल की डिग्री साल 2006 में पूरी की. इसके बाद डिग्री पूरी करने के बाद इसी इंस्टिट्यूट से उनकी इनफ़ोसिस कंपनी, बैंगलोर में कैंपस प्लेसमेंट बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर हुई और उन्होंने यहां पर 2006 से 2008 लगभग दो साल तक काम किया.
लेकिन पिता की मृत्यु के बाद वह घर वापिस आ गए और जॉब भी छोड़ दी. इसके बाद घर की सारी जिम्मेदारी उन्ही पर आ गई और इसके बावजूद उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने का मन बना लिया.
फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता (Filmi Career & Popularity)
उन्होंने साल 2010 को मलयालम फ़िल्म ‘मालरवाड़ी आर्ट्स क्लब’ के लिए ऑडिशन दिया लेकिन उनका चयन नहीं हुआ लेकिन इसके बाद उन्हें एक ओर मौका मिला और इस दूसरे मौके में उनका चयन हो गया और इस फ़िल्म से उन्होंने मलयालम फ़िल्म जगत में डेब्यू किया.
उनकी यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसके बाद उन्होंने ‘द मेट्रो’, ‘सेवेन्स’, ‘ट्रैफिक’ और ‘स्पेनिश मसाला’ में काम किया. इसके बाद उन्होंने ‘युवव्ह’ नाम की म्यूजिक एल्बम के एक गाने ‘नेंजोडू चेरथु’ में भी काम किया और यह एल्बम काफ़ी बड़ी हिट हुई.
इसके बाद 2012 में उनकी एक और फ़िल्म ‘थट्टाथिन मारयतु’ भी उस साल की बहुत बड़ी हिट साबित हुई. इस फ़िल्म की सफलता के बाद निविन पॉली को ‘द कर्रेंट युथ सेंसेशन’ के नाम से जाना जाने लगा. इसके बाद उन्हें मलयालम फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर राजेश पिल्लई, आशिक अबू, सत्यम अँठिकड़ और श्यामप्रसाद की तरफ से कई फिल्मों के ऑफर आने लगे. इसके बाद 2013 में उन्होंने तमिल फ़िल्म ‘नेरम’ से तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया.
साल 2013 को निविन पॉली ने ‘माय फैन रामु’ और ‘इंग्लिश’ में काम किया. 2014 को उन्होंने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की और ‘1983’ नाम की स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म डायरेक्ट की और इस फ़िल्म में रामेशन नाम का रोल भी निभाया. इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर अंजलि मेनन के साथ ‘बैंगलोर डेज’ फ़िल्म डायरेक्ट की जो की सुपरहिट साबित हुई.
इसके बाद उनके जीवन में टर्निंग पॉइंट आया जब उन्होंने साल 2015 में ब्लॉकबस्टर मलयालम फ़िल्म ‘प्रेमम’ में काम किया. इस फ़िल्म में वह साई पल्लवी (Sai Pallavi) और अनुपमा परमेश्वरन (Anupama Parmeshwaran) के साथ लीड रोल में थे. यह 2015 की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली मलयालम फ़िल्म थी. इस फ़िल्म से उन्होंने काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की और मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ पूरे भारत और विदेशों में भी फेमस हो गए. वही इस फ़िल्म के लिए उन्हें एशियानेट फ़िल्म अवार्ड्स बेस्ट एक्टर, मोस्ट पॉपुलर एक्टर और युथ आइकॉन का अवार्ड भी मिला.
इस सफलता के बाद उन्होंने 2015 में ‘एक्शन हीरो बीजू’ नाम की फ़िल्म प्रोडूस की और यह उनके द्वारा प्रोडूस की गई पहली फ़िल्म थी. साल 2017 में उन्होंने तमिल फ़िल्म ‘रिची’ में काम किया और इस फ़िल्म में वह लीड रोल में थे. साल 2018 को उन्होंने ‘हे ज्यूड’, 2019 को ‘माईखाएल’, ‘लव एक्शन ड्रामा’ और ‘मूथों’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. ‘मूथों’ फ़िल्म के लिए उन्हें न्यू यॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था.
अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)
बात करें उनकी अपकमिंग फिल्मों की तो इस साल 2021 में उनकी ‘थुरमुखम’ फ़िल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है जो 13 मई 2021 को रिलीज़ होने जा रही है. इसी के साथ ‘पदवेत्तु’, ‘कनकम कामिनी कलहम’, ‘बिस्मी स्पेशल’ और ‘गैंगस्टर ऑफ़ मुंडनमाला’ जैसी फ़िल्में भी उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिनमें से कुछ इसी साल और कुछ साल 2022 में रिलीज़ होंगी.
सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts)
निविन पॉली सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. निविन पॉली का लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर अकाउंट हैं. फिर चाहे वह ट्विटर हो या इंस्टाग्राम. इंस्टाग्राम अकाउंट की बात की जाए तो nivinpaulyactor नामक उनका इंस्टाग्राम पर और @NivinOfficial नाम से ट्विटर पर अकाउंट है. इसके इलावा निविन पॉली का फेसबुक, स्नैपचैट पर भी एक अकाउंट है.
Read this – पृथ्वीराज सुकुमारन कौन है? पूरी जीवनी | Who is Prithviraj Sukumaran? Full Biography
एक्टर नवीन चंद्र कौन है? पूरी जीवनी | Who is Naveen Chandra? Full Biography