Jr NTR Fees For RRR: Unexpected Fees Revealed:
तेलुगु सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक जूनियर एनटीआर और तेलुगु सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म ‘RRR’ एक साथ सुनने में ही एक धमाके से कम नहीं है और भले ही पीरियड ड्रामा फिल्म ‘RRR’ में राम चरण भी अहम भूमिका में हैं लेकिन फिर भी इस फिल्म के लिए ज्यादा सुर्ख़ियों में जूनियर एनटीआर ही हैं और फिर चाहे दर्शक तेलुगु हो या हिंदी और अपनी इस पॉपुलरिटी की बदौलत जूनियर एनटीआर आज तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं जिस बात का अंदाजा उनके द्वारा फिल्म ‘RRR’ के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है.
फिल्म ‘RRR के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं जूनियर एनटीआर?
Bollywood Life की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘RRR’ में कोमाराम भीम का किरदार निभाने के लिए जूनियर एनटीआर को 45 करोड़ की मोटी फीस दी गयी है जो की उनके द्वारा चार्ज की जाने वाली औसत फीस की तुलना में काफी ज्यादा है लेकिन आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी मानना है कि फिल्म ‘RRR’ के लिए करीब 25 करोड़ और 5% प्रॉफिट शेयर चार्ज कर रहे हैं और अगर 25 करोड़ और उनके 5% प्रॉफिट शेयर को साथ में मिलाकर देखा जाये तो यह करीब 80 करोड़ से ज्यादा होगा तो ऐसे में दोनों में से कौनसी खबर सही है इसके बारे में सिर्फ जूनियर एनटीआर ही बता सकते हैं.
DVV Entertainments के बैनर तले बनी ‘RRR’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 400-४५० करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है[1] और खबरों के मुताबिक जूनियर एनटीआर द्वारा इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की गयी है और जूनियर एनटीआर फिल्म के प्रमोशन कैम्पेन में भी सबसे ज्यादा एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. फिल्म ‘RRR’ को एस एस राजमौली द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ साथ आलिया भट्ट, अजय देवगन रे स्टीवनस अहम भूमिका में नजर आएँगे. फिल्म को 25 मार्च २०२२ को तेलुगु के साथ साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा.
Read Also: RRR Budget, Pre-Release Business, Release Date & More….
फिल्म ‘RRR’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजय देवगन? जानिए क्या है 35 करोड़ का सच