Jeetendra Net Worth 2021: Luxury House, Car, Assets & Income Source:
70 के दशक के काफी फेमस एक्टर जितेंद्र आज एक बेरोजगार अभिनेता हैं. पिछले 20 साल से जितेंद्र ने एक भी फिल्म में काम नहीं किया हैं. जिससे साफ पता चलता है की उनका एक्टिंग करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है. लेकिन बेरोजगार होने के बावजूद जितेंद्र आज भी बॉलीवुड के रिचेस्ट एक्टर्स की सूची में शामिल है. बेरोजगार होने के बावजूद आज जितेंद्र की टोटल नेट वर्थ बॉलीवुड के बड़े स्टार्स सैफ अली खान, धर्मेन्द्र और अनिल कपूर से काफी ज्यादा है. इतना ही नहीं वह आज सालाना कमाई के मामले में भी कई बड़े बड़े बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
जितेंद्र नेट वर्थ 2021
खबरों के मुताबिक 80 के दशक के फेमस बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र आज टोटल 1500 करोड़ (200 मिलियन डॉलर) की संपत्ति के मालिक हैं. जितेंद्र की टोटल संपत्ति में उनका अरबों का बंगला, करोड़ों की गाड़ियाँ और इन्वेस्टमेंट और अरबों के प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं.
घरों की बात की जाए तो जितेंद्र के पास मुंबई, जुहू में एक आलीशान बंगला मौजूद है जिसकी आज मार्किट वैल्यू करीब 90 करोड़ से ज्यादा है इसके अलावा मुंबई में ही जितेंद्र और भी कई लग्जरी अपार्टमेंट और फ्लैट के मालिक हैं. वैसे तो जितेंद्र पंजाब के रहने वाले हैं और उनका पंजाब में भी एक आलीशान घर मौजूद है लेकिन जितेंद्र और उनका पूरा परिवार आज मुंबई में अपना ज्यादातर समय बिताते हैं. गाड़ियों की बात की जाए तो जितेंद्र के पास 1.5 करोड़ की Audi A8 मौजूद है.
जितेंद्र इनकम सोर्स
बेरोजगार होने के बावजूद जितेंद्र हर साल 100-200 करोड़ आसानी से कमा लेते हैं. तो सबसे बड़ा सवाल यही उठता है की बेरोजगार होने के बावजूद जितेंद्र इतनी कमाई कैसे कर लेते हैं. दरअसल जितेंद्र एक्टर होने के इलावा एक काफी सफल प्रोडूसर भी हैं. जितेंद्र ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’, ‘ऑल्ट एंटरटेनमेंट’ और ‘बालाजी मोशन पिक्चर्स’ जैसे काफी बड़े और नामचीन प्रोडक्शन हाउस के चेयरमैन हैं और उनकी इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके प्रोडक्शन करियर से ही आता है.
उनकी बेटी एकता कपूर टेलीविजन सिनेमा की काफी बड़ी प्रोडूसर है और एकता कपूर द्वारा बनाये गये सीरियल काफी बड़े हिट साबित होते हैं. एकता कपूर के सभी सीरियल पर जितेंद्र ही पैसा लगाते है. जिससे बिना काम किये ही जितेंद्र काफी ज्यादा पैसा कमा लेते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जितेंद्र ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था
“मुझे आपको बताना चाहिए की मैंने पिछले 20 साल से एक पैसा भी नहीं कमाया है”; “मैं एक बेरोजगार अभिनेता हूँ”. “शो को चलाने वाली मेरी बेटी एकता है, मेरा एकमात्र योगदान यह है की मैंने जी पैसा कमाया है उसे मैंने निवेश किया है”
– JEETENDRA
Article In Short With Table
Name | Jeetendra |
Profession | Actor & Producer |
Net Worth (2021) | $200 Million |
Net Worth In Rupees | 1500 Crore INR |
Yearly Income | 100-200 Crore |
Income Source | Production |
Car Collection | Audi A8 ( Price 1.5 Crore) |
Read Also- आमिर खान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, जमीन-जायदाद और इनकम सोर्स
कंगना रनौत नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ और इनकम सोर्स | Kangana Ranaut Net Worth 2021
कमाल आर खान नेट वर्थ: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | KRK Net Worth 2021