बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट सैलरी Bigg Boss 14 Contestants Salary

Bigg Boss 14 Contestants Salary:

Bigg Boss 14 Contestants Salary Per Week
bigg boss 14 contestants salary

बिग बॉस 13 की सफलता के बाद मेकर्स काफी समय से बिग बॉस 14 पर काम कर रहे थे. बिग बॉस 13 की सफलता के पीछे कंटेस्टेंट की काफी बड़ी भूमिका रही थी. बिग बॉस 13 की तरह बिग बॉस 14 में भी मेकर्स द्वारा भारत के जाने माने स्टार्स को इस शो का हिस्सा बनाया गया है. जिनमें जैस्मिन भसीन, रुबीना दिनैक, शेहजाद देओल, पवित्र पुनिया, निकी तंबोली और कई स्टार्स शामिल हैं.

इसके इलावा सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान को भी गेस्ट के तौर पर शामिल किया गया है. इन सभी स्टार्स को शो का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स एक एक कंटेस्टेंट को काफी बड़ी रकम पे कर रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बिग बॉस 14 के सभी कंटेस्टेंट की सैलरी के बारे में बतायेंगे. जो कुछ इस प्रकार है –

CONTESTANT NAMESALARY(per/week)
JASMIN BHASIN2.5 lakh
PAVOITRA PUNIA1.30 lakh
EIJAZ KHAN1.70 lakh
NIKKI TAMBOLI1 lakh
NISHANT SINGH MALKANI2 lakh
RUBINA DILAIK & ABHINAB SHUKLA5-6 lakh
RAHL VAIDYA1-1.5 lakh
SHEHZAD DEOL60,000
JAAN KUMAR SANU85,000
SARA GURPAL2 lakh
ALI GONI2-2.5 lakh
SENIORS NAMESALARY(per/day)
SIDDHARTH SHUKLA2.5 lakh
HINA KHAN3 lakh
GAUHAR KHAN1.2 lakh

.

Read this – Indian TV Actors Caste & Religion “इंडियन टीवी एक्टर्स की जाति और धर्म”

टॉप 10 इंडियन सेलेब्रिटी जो ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं

इंडियन फिल्मों और वेब सीरिज के टॉप 10 बैकग्राउंड म्यूजिक (BGM)

Leave a Reply