Jasmin Bhasin Net Worth 2022: House, Car, Salary & Income:
टीवी जगत की काफी ज्यादा खूबसूरत, फेमस और क्यूट एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आये दिनों सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं. देखा जाए तो ‘बिग बॉस 14’ के बाद रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की तरह जैस्मिन भसीन की फैन फोलोइंग में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है. सीरियल ‘टशन ए इशक’ से सुर्ख़ियों में आई जैस्मिन भसीन पिछले 10 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और अपने अब तक के एक्टिंग करियर में वह कई हिट और ब्लॉकबस्टर सीरियल्स और शोज में काम कर चुकी हैं जिनमें ‘टशन ए इश्क’, ‘दिल से दिल तक’, ‘खतरों की खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 14’ जैसे सीरियल्स और रियल्टी शोज शामिल हैं.
जैस्मिन भसीन नेट वर्थ 2022
खबरों के मुताबिक फेमस टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन आज करीब 1.5 मिलियन डॉलर्स (8 करोड़ रूपये) की संपत्ति की मालिक हैं और वह एक सीरियल के लिए 2 लाख प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक जैस्मिन भसीन ने ‘नागिन 4’ और ‘बिग बॉस 14’ के लिए करीब 4 लाख प्रति हफ्ता चार्ज किया था.
जैस्मिन भसीन आज मुंबई में रहती हैं और मुंबई में उनके पास एक आलीशान फ्लैट मौजूद है जिसे उन्होंने काफी समय पहला खरीदा था. जैस्मिन भसीन वैसे तो कोटा राजस्थान की रहने वाली हैं और खबरों के मुताबिक कोटा में भी उनके पास एक आलीशान घर मौजूद है जिसमें आज उनका पूरा परिवार रहता है. वहीँ गाड़ियों की बात की जाए तो जैस्मिन भसीन के पास Audi ब्रांड की आलीशान कार मौजूद है.
इनकम सोर्स
जैस्मिन भसीन की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. जैस्मिन भसीन आज टीवी इंडस्ट्री की महंगी और काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं और मेकर्स द्वारा उन्हें काफी ज्यादा रकम पर सीरियल में कास्ट किया जाता है. जैस्मिन भसीन के सीरियल काफी बड़े हिट साबित होते हैं और कई कई महीने टीवी पर प्रसारित किये जाते हैं यही कारण है की जैस्मिन भसीन एक ही सीरियल से अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं.
हाल ही के कुछ समय से जैस्मिन भसीन कई म्यूजिक वीडियोस में भी दिखाई दे रही हैं और खबरों के मुताबिक जैस्मिन भसीन म्यूजिक वीडियोस का हिस्सा बनने के लिए काफी मोटी रकम चार्ज कर रही हैं. इसके अलावा जैस्मिन भसीन कई स्मार्टफोन और शोपिंग साइट्स के लिए प्रमोटर के तौर पर भी काम करती हैं जिससे भी उन्हें अच्छी खासी इनकम हो जाती है. खबरों के मुताबिक जैस्मिन भसीन सालाना 40 से 50 लाख की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेती हैं.
Article In Short With Table
Name | Jasmin Bhasin |
Profession | Tv Actress |
Net Worth (2022) | $1.5 Million |
Net Worth In Rupees | 8 Crore INR |
Per Episode Fees | 2 Lakh |
Yearly Income | 40-50 Lakh |
Income Source | • Acting • Brand Endorsements |
Read Also: रुबीना दिलैक नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम सोर्स