क्या Soorarai Pottru बायोपिक है ? Is Soorarai Pottru Real Story?
फिल्म Soorarai Pottru की घोषणा होते ही माना जा रहा है की फिल्म इंडिया की फेमस एयरलाइन एयर डेकन के फाउंडर जीपी गोपीनाथ की बायोपिक है. लेकिन फिल्म के लीड एक्टर सूर्या ने इसपर बात करते हुआ कहा था की Soorarai Pottru किसी की भी बायोपिक नहीं है. लेकिन आपको बता दे की भले ही फिल्म के मेकर्स इस बात से इनकार करे की फिल्म Soorarai Pottru जीपी गोपीनाथ की बायोपिक नहीं है लेकिन फिल्म में दिखाए गये दृश्य एयर डेकन के फाउंडर जीपी गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित हैं.