Gadar 2 Box Office Collection, Cast Salary, Hit or Flop?

फिल्म गदर 2 अनिल शर्मा निर्देशित एक हिंदी भाषा की रोमांटिक एक्शन ड्रामा है। गदर का पहला पार्ट 2001 में आया था। फिल्म में अमीषा पटेल, सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। जहाँ तक निर्माण की बात है तो इसका निर्माण अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले अनिल शर्मा और भौमिक गोंदलिया द्वारा किया है। गदर ने सन 2001 में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर न केवल धमाल मचाया बल्कि लोगो के दिल पर भी छा गयी थी।

गदर 2 कब है रिलीज़

सनी देओल की गदर 2 फिल्म के रिलीज़ का उनके सभी प्रशंशको का बेसब्री से इंतजार था इस फिल्म को अगर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।सन 2022 जी स्टूडियोज ने फिल्म की घोषणा की थी और लम्बे इंतज़ार के बाद अब फिल्म की रिलीज़ की डेट आ गयी है। फिल्म में एक दृश्य जिसमे सनी देओल एक गाड़ी का पहिया उठा रहे हैं, उसके वायरल होने के बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने  फिल्म की आधिकारिक रिलीज की तारीख की भी घोषणा कर दी। उम्मीद लगाई जा रही है की फिल्म स्वतंत्रता दिवस के आस पास रिलीज़ होगी।

गदर 2 फिल्म की स्टार कास्ट

सनी देओल – तारा सिंह

अमीषा पटेल- सकीना

मनीष वाधवा – पाक आर्मी जनरल

मीर सरवर

उत्कर्ष शर्मा- चरणजीत सिंह

रमनदीप यादव- गगन

लव सिन्हा

अनामिका सिंह- फौजा

डॉली बिंद्रा

रूमी खान

रोहित चौधरी- मुख्य प्रतिद्वंदी

गदर 2 का बजट

चन्दन सक्सेना और मिथुन शर्म ने इस फिल्म के लिए संगीत दिया है । जहाँ तक इसकी पठकथा की बात है तो शक्तिमान तलवार ने इसे लिखा है, और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। सनी देओल की गदर 2 फिल्म रु0 100 करोड़ के बजट में बनाई गयी है। जिसमे विज्ञापन और प्रिंट पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए जबकि बाकी रु0 90 करोड़ रुपये प्रोडक्शन पर खर्च हुए।

गदर 2 की कहानी?

गदर 2 फिल्म की कहानी की बात  करे तो इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आयी है। लेकिन इतना उम्मीद कर सकते हैं की पिछली बार की तरह ही इस बार भी ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, और ये तारा सिंह और उनके परिवार को प्रभावित करती है। लेकिन जो भी है इतना तो निश्चित है इस फिल्म में भरपूर एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा। अगर आप भी कुछ एक्शन और रोमांच के शौकीन हैं तो आप भी टोनीबेट स्लॉट्स को एक बार आजमा सकते हैं।

गदर 2 की रिलीज़ से लग रहा है की सनी देओल और अमीषा पटेल बॉलीवुड में अपने नए करियर की उम्मीद कर सकते हैं।

गदर 2 स्टारकास्ट फीस

सनी देओल

गदर में सनी देओल ने तारा सिंह का रोल किया था वही गदर 2 में भी सनी देओल तारा सिंह का किरदार निभाएंगे। गदर 2 के लिए सनी देओल अपने रोल के लिए 2 करोड़ बतौर फीस के रूप में लिए हैं।

अमीषा पटेल

सकीना का किरदार गदर में लोगो को अभी तक याद है, अब अमीषा गदर 2 में नजर आने वाले हैं। अमीषा पटेल भी गदर 2 के लिए 2 करोड़ रुपये फीस के लिए हैं।

उत्कर्ष शर्मा

उत्कर्ष ने जब 2001 में सनी देओल के बेटे का रोल किया था तो लोगो ने उनको काफी सराहा था, अब वह काफी बड़े हो गए हैं और गदर 2 में भी आने वाले हैं। उत्कर्ष शर्मा अपने काम के 1 करोड़ रुपये ले रहे हैं।

मनीष वाधवा

मनीष वाधवा  कई सारे शो में आपको दिखे होंगे वो गदर 2 में अशरफ अली किरदार में दिख सकते हैं, पहले इस किरदार को दिवंगत एक्टर अमरीष पुरी ने निभाया था, और वो अपने इस किरदार के लिए 60 लाख की फीस ले रहे हैं।

सिमरत कौर

फिल्म गदर 2 में एक्ट्रेस सिमरत कौर भी नजर आएँगी, इनके किरदार का खबर लिखने तब पता नहीं चला परन्तु रिपोर्ट कहती हैं कि सिमरत कौर करीब 80 लाख रुपये फीस ले रही हैं।

लव सिन्ह

मशहूर Actress सोनाक्षी सिन्हा के छोटे भाई लव सिन्हा भी इस फिल्म में डेब्यू कर रहे है और वो इस फिल्म के लिए 60  लाख रुपये फीस के रूप में ले रहे हैं।

सज्जाद डेलाफ्रूज

सज्जाद बेलापुर ईरान मूल के एक्टर हैं जिन्होंने कि टाइगर जिंदा है और फ्रेडी जैसे फिल्मों में भी काम किया है और वह गदर 2 मैं भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरेंगे। सज्जाद ने 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में डॉक्टर की भूमिका भी निभाई थी, वह अपने इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपए चार्ज करेंगे।

गौरव चोपड़ा

गौरव चोपड़ा बिग बॉस और कई सारे शो में नजर आने के बाद वह गदर 2 में भी नजर आएंगे और वह अपनी फीस के रूप में 25 लाख लेंगे।

गदर 2 हिट या फ्लॉप ?

गदर 2  मूवी हिट होगी या फ्लॉप यह इस बात पर निर्भर करता है की क्या यह मूवी कम से कम 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाती है या नहीं।

Leave a Reply