Attack Budget: 2022 को बॉक्स ऑफिस पर अटैक करेगी जॉन अब्राहम की बिग बजट फिल्म ‘अटैक’

Attack Budget: John Abraham's Big Budget Film 'Attack' Will Attack the Box Office in 2022
Source: Insta/ John Abraham || Attack Budget

Attack Budget: John Abraham’s Big Budget Film ‘Attack’ Will Attack the Box Office in 2022:

अपकमिंग बॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आम दर्शक से लेकर फिल्म क्रिटिक्स तक हर कोई फिल्म के ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहा है. मात्र ट्रेलर देखकर ही दर्शकों का कहना है कि फिल्म ‘अटैक’ बॉलीवुड की एक अलग और बिग एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है और जॉन अब्राहम भी इस फिल्म में अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म ‘अटैक’ के ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाना बिलकुल भी मुश्किल नहीं है कि यह फिल्म एक बिग बजट होगी?

फिल्म ‘अटैक’ बजट

Attack Budget: John Abraham's Big Budget Film 'Attack' Will Attack the Box Office in 2022
Attack Budget

खबरों के मुताबिक जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ एक बजट फिल्म है और खबरों के मुताबिक औसतन फिल्म ‘अटैक’ का बजट करीब 100 करोड़ से ज्यादा है हालाँकि इन खबरों की अभी तक आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘अटैक’ को खुद जॉन अब्राहम और जयंतीलाल गड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और इस फिल्म को Pen India Limited और JA Entertainment के बैनर तले बनाया गया है और इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक वैसे तो फिल्म को Pen India Limited प्रोड्यूस कर रहा है लेकिन जॉन अब्राहम फिल्म ‘अटैक’ के लिए काफी बड़ी रकम और कुछ प्रतिशत प्रॉफिट शेयर चार्ज कर रहे हैं जिसके कारण मेकर्स द्वारा जॉन को इस फिल्म में कास्ट करने और उनकी फीस को लेकर शर्तों को पूरा करने के लिए मेकर्स द्वारा उन्हें इस फिल्म में एक प्रोड्यूसर भी घोषित किया गया है.

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘अटैक’ कई असली घटनायों पर आधारित होगी और मेकर्स द्वारा इस फिल्म को काफी खास बनाने के लिए काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है और खासकर फिल्म के एक्शन और VFX पर. अगर फिल्म के टीज़र को देखा जाए तो उसमें मेकर्स का पैसा साफ़ तौर पर उढ़ता हुआ नजर आ सकता है मतलब फिल्म के दमदार एक्शन देखने को नजर आ रहे हैं जो की इससे पहले जॉन अब्राहम की किसी फिल्म में नहीं देखे गए.

जॉन अब्राहम स्टारर अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अटैक’ को 1 अप्रैल 2022 को काफी बड़े लेवल पर सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा और खबरों के मुताबिक इस फिल्म को टोटल 4000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा.

Article In Short With Table

MovieAttack (2022)
Language
Genre
Hindi
Action Thriller
Attack Budget100 Crore INR ($13 Million)
ProductionPen India Limited
JA Entertainment
AK Productions
ProducersJayantilal Gada
John Abraham
Ajay Kapoor
Release Date1 April 2022

Read Also: Satyameva Jayate 2 Budget: जॉन अब्राहम पर मेकर्स का काफी बड़ा दांव

फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ हिट या फ्लॉप? Is Satyameva Jayate 2 Hit Or Flop?

Leave a Reply