Top 10 Highest Grossing Bollywood Movies 2020:
बॉलीवुड आज एक काफी ज्यादा पसंद किया जाना वाला इंडियन सिनेमा है. बॉलीवुड के दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा है. इसी लोकप्रियता को देखते हुए हर साल बॉलीवुड में 100 से 200 फ़िल्में रिलीज की जाती हैं.
लेकिन साल 2020 यहाँ कई बड़े बड़े बिजनेसमैन के लिए नुक्सान दायक साबित हुआ है वहीँ इस साल बॉलीवुड से जुड़े लोगों को भी काफी ज्यादा नुक्सान हुआ है. जिसका कारण फिल्मों की शूटिंग का समय पर पूरा ना हो पाना और समय पर रिलीज ना हो पाना माना जा सकता है.
लेकिन 2020 की शुरुआत में कई फ़िल्में रिलीज हुई थी और जिनमें से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा कलेक्शन किया था तो वहीँ कई फ़िल्में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई. इस आर्टिकल में हम आपको 2020 में रिलीज हुई 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बतायेंगे.
1. तान्हाजी
2020 जनवरी में रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘तान्हाजी’ साल 2020 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. 150 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘तान्हाजी’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 280 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर 367 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ‘तान्हाजी’ को ओम राउत ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में अजय देवगन के साथ काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आये थे. इसके साथ ही आपको बता दे की फिल्म ‘तान्हाजी’ मराठों और मुगलों के बीच कोंडाना के मैदान पर हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले मराठा सरदार तान्हाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित थी. फिल्म ‘तान्हाजी’ को हिंदी के इलावा मराठी में भी रिलीज किया गया था.
2. बागी 3
2020 के मार्च में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ स्टारर बॉलीवुड फिल्म ‘बागी 3’ इस साल रिलीज हुई दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 3’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि फिल्म ‘बागी 3’ का बजट लगभग 100 करोड़ था और ‘बागी 3’ एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘बागी 3’ को फरहाद समजी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और अंकिता लोखंडे भी अहम भूमिका में नजर आये थे.
3. स्ट्रीट डांसर 3D
2020 जनवरी में रिलीज हुई वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ इस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. 70 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 96 करोड़ कमाई की थी. जिसके साथ ही ये फिल्म भी एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी.
रेमो डिसूज़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा और नोरा फ्तेही लीड रोल में नजर आये थे. इसके साथ ही आपको बता दे की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3D’ फिल्म सीरिज ‘ABCD’ की तीसरी फिल्म थी.
4. शुभ मंगल ज्यादा सावधान
2020 फरवरी में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ इस लिस्ट चौथे स्थान पर है. फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 72 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान को हितेश हव्ल्या ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ जितेंद्र कुमार, गजराज राव और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
5. मलंग
2020 फरवरी में रिलीज हुई मल्टी स्टारर फिल्म ‘मलंग’ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. 50 करोड़ के बजट बजट में बनी फिल्म ‘मलंग’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 84 करोड़ की कमाई की थी और फिल्म ‘मलंग’ एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मलंग’ में आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू मुख्य भूमिका में नजर आये थे. इसके साथ ही आपको बता दे की फिल्म ‘मलंग’ को इंडिया में टोटल 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
6. छप्पाक
2020 जनवरी में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छप्पाक’ इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘छप्पाक’ ने इंडियन बक्स ऑफिस पर 40 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ‘छप्पाक’ का बजट 40-45 करोड़ था और ये फिल्म एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘छप्पाक’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मेसी मुख्य भूमिका में नजर आये थे. आपको बता दे की फिल्म ‘छप्पाक’ दिल्ली के रहने वाली एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित थी और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण उन्ही का किरदार निभाती हुई नजर आई थी.
7. लव आज कल 2020
2020 फरवरी में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘लव आज कल 2020’ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. 60 करोड़ से ज्यादा बजट में बनी और 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 52 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.
इम्तियाज़ अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान, रणदीप हुड्डा और अरुशी शर्मा लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म ‘लव आज कल 2020’ साल 2009 में रिलीज हुई सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘लव आज कल’ की रीमेक थी. लेकिन सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘लव आज कल’ एक काफी बड़ी हिट साबित हुई थी.
8. जवानी जानेमन
जनवरी 2020 में रिलीज हुई सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘जवानी जानेमन’ इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है. 40 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 44 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये फिल्म भी एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘जवानी जानेमन’ को नितिन कक्कर ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ तब्बू और अलाया फर्नीचरवाला मुख्य भूमिका में नजर आये थे. फिल्म ‘जवानी जानेमन’ इंडियन एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला की डेब्यू फिल्म थी.
9. थप्पड़
2020 फरवरी में रिलीज हुई तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘थप्पड़’ इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है. 24 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘थप्पड़’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये फिल्म एक हिट फिल्म साबित हुई थी.
अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ दिया मिर्ज़ा मुख्य भूमिका में नजर आई थी.
10. पंगा
2020 जनवरी में रिलीज हुई कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘पंगा’ इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है. 29 करोड़ बजट में बनी फिल्म ‘पंगा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये फिल्म एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म ‘पंगा’ को अश्वनी अय्यर तिवारी ने डायरेक्ट किया था और इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ ऋचा चड्डा और जस्सी गिल मुख्य भूमिका में नजर आये थे.
Read this – राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज
ऑस्कर जीतने के काबिल थीं ये 10 साउथ इंडियन फ़िल्में, स्टोरी है काफी धाकड़