Spider-Man No Way Home Budget: मेकर्स का बड़ा दांव, ‘No Way Home’ पर खर्च किये हैं हजारों करोड़

Spider-Man No Way Home Budget: Makers Spent Millions of Dollars on 'No Way Home'
Source: Insta/ SpiderMan Movie || Spider-Man No Way Home Budget

Spider-Man No Way Home Budget: Makers Spent Millions of Dollars on ‘No Way Home’:

अमेरिकन सुपर हीरो ड्रामा फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में देखने को मिल रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टॉम हॉलैंड की ‘Spider-Man: No Way Home’ मार्वल यूनिवर्स के लिए काफी ज्यादा अहम फिल्म है और यही कारण है कि खबरों के मुताबिक मेकर्स द्वारा ‘Spider-Man: No Way Home’ पर अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. इतना ही नहीं यह फिल्म साल 2021 की सबसे महंगी सुपरहीरो ड्रामा फिल्मों में से भी एक है.

फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’ बजट

Spider-Man No Way Home Budget: Makers Spent Millions of Dollars on 'No Way Home'
Source: Insta/ SpiderMan Movie || Spider-Man No Way Home Budget

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब $200 मिलियन से ज्यादा बताया जा रहा है जिसके साथ ही फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’, 2021 की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन चुकी हैं.

लेकिन ये तो सभी जानते ही हैं कि मार्वल स्टूडियो द्वारा अपनी हर फिल्म को पिछली फिल्मों की तुलना में एक खास और अलग फिल्म बनाने का निर्णय किया जाता है जिसके लिए मार्वल स्टूडियो द्वारा काफी अछि खासी रकम को बजट के लिए फाइनल भी किया जाता है उदाहरण के तौर पर हाल ही में रिलीज हुई ‘Eternals’ और ‘Shang-Chi and the Legend of the Ten Rings’ को देखा जा सकता है और इन दोनों ही फिल्मों का बजट $200 मिलियन बताया जा रहा है तो ऐसे में ‘Spider-Man: No Way Home’ जो कि मार्वल की अहम फिल्मों में से एक है का बजट ज्यादा होना आम सी बात है.

आपको बता दें कि ‘Spider-Man: No Way Home’ को अमेरिका और कैनेडा में टोटल 4400 थिएटर में रिलीज किया गया है और इसके अलावा वर्ल्डवाइड भी फिल्म को काफी बड़े लेवल पर रिलीज किया गया है और न्यूज़ सोर्स के मुताबिक मेकर्स द्वारा फिल्म के रिलीज और प्रोमोशन कैम्पेन पर अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च किया गया है. Read Also: Venom 2 Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Venom: Let There Be Carnage’

इतना ही नहीं खासतौर पर अगर मेकर्स द्वारा किसी चीज पर पैसा खर्च किया गया है तो वह फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’ के पोस्ट प्रोडक्शन पर ही खर्च किया गया है जिनमें VFX, ग्राफिक्स, विजुल्स, साउंड इफेक्ट्स और एनीमेशन शामिल है और मार्वल स्टूडियो की फिल्मों में इन सभी चीजो का इस्तेमाल कितने शानदार लेवल पर होता है इसके बारे में आप हमसे ज्यादा जानते होंगे.

Spider-Man No Way Home Budget: Makers Spent Millions of Dollars on 'No Way Home'
Source: Insta/ SpiderMan Movie || Spider-Man No Way Home Budget

फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’ को Columbia Pictures और Marvel Studios के बैनर बनाया गया है और इस फिल्म को Kevin Feige और Amy Pascal द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इस फिल्म को 17 दिसंबर 2021 को अमेरिकन और इंडियन सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.

Article In Short With Table

MovieSpider-Man: No Way Home (2021)
Language
Genre
English
Superhero Drama
Spider-Man: No Way Home Budget$200 Million+
ProducerKevin Feige
Amy Pascal
ProductionColumbia Pictures
Marvel Studios
Pascal Pictures
Release Date17 Dec 2021 (US)
16 Dec 2021 (India)

Read Also: Venom 2 Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Venom: Let There Be Carnage’

Hollywood’s 10 IMDB Top Rated Movies 2021 | IMDB Top 10

Dune Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Dune: Part One’

Leave a Reply