फिल्म ‘जर्सी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं शाहिद कपूर? बड़ा खुलासा

Shahid Kapoor Fees For Jersey: Unexpected Fees Revealed
Source: Insta/ Shahid Kapoor || Shahid Kapoor Fees For Jersey

Shahid Kapoor Fees For Jersey: Unexpected Fees Revealed:

‘कबीर सिंह’ को मिली जबरदस्त सफलता की बदौलत शाहिद कपूर को आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक माना जाता है और इतना ही नहीं ‘कबीर सिंह’ के बाद से ही शाहिद कपूर की फैन फोलोइंग में बढ़ोतरी हो रही है और इसी बढती हुई फैन फोलोइंग की बदौलत शाहिद कपूर आज न सिर्फ बॉलीवुड के फेमस एक्टर बन चुके हैं बल्कि वह आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं जिस बात का अंदाजा उनके द्वारा अपनी फिल्म ‘जर्सी’ के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है.

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘जर्सी’ के लिए शाहिद कपूर द्वारा अपनी फीस में काफी ज्यादा फेरबदल किया गया है और यह फीस शाहिद कपूर द्वारा अपने अब तक के एक्टिंग करियर में किसी फिल्म के लिए चार्ज की गयी फीस की तुलना में सबसे ज्यादा है.

फिल्म ‘जर्सी’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं शाहिद कपूर?

Shahid Kapoor Fees For Jersey: Unexpected Fees Revealed
Source: Insta/ Shahid Kapoor || Shahid Kapoor Fees For Jersey

खबरों के मुताबिक शाहिद कपूर वैसे तो एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ तक चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘जर्सी’ के लिए शाहिद कपूर द्वारा अपनी फीस में काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गयी है. PinkVilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर द्वारा फिल्म ‘जर्सी’ को 33 करोड़ और कुछ प्रतिशत प्रॉफिट शेयर को फीस के तौर पर चार्ज करने की शर्तों पर साइन किया गया था और मेकर्स द्वारा भी शाहिद कपूर की इस डिमांड को मान लिया गया था.

लेकिन बाद में कोविड 19 के बढ़ते प्रभाव और फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान के चलते फिल्म के बढ़ते हए बजट का हवाला देते हुए मेकर्स द्वारा शाहिद कपूर से फीस में कटोती करने की गुजारिश की गयी थी और रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद द्वारा मेकर्स की इस गुजारिश को मान लिया गया था और शाहिद ने अपनी फीस में 8 करोड़ की कटोती की थी. जिसके बाद ओवरआल बात की जाए तो न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘जर्सी’ के लिए औसत 25 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.

Source: Insta/ Shahid Kapoor || Shahid Kapoor Fees For Jersey

इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक भले ही शाहिद कपूर द्वारा अपनी फीस में कटोती की गयी है लेकिन उनके द्वारा कुछ प्रतिशत प्रॉफिट शेयर करने के मामले में कोई भी कटोती नहीं की गयी है तो ऐसे में अगर फिल्म ‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती है तो शाहिद कपूर फिल्म ‘जर्सी’ से 35 से 40 करोड़ की कमाई आसानी से कर सकते हैं. Read Also: Jersey Movie Budget: शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ होगी काफी खास, फिल्म पर मेकर्स ने खर्च किये हैं करोड़ों

भले ही शाहिद कपूर ‘जर्सी’ के लिए 25 करोड़ और कुछ प्रतिशत प्रॉफिट शेयर चार्ज कर रहे हैं और यह एक काफी बड़ी बात है लेकिन एक ऐसा भी समय था जब शाहिद कपूर का फ़िल्मी करियर पूरी तरह से खत्म होने की कगार तक पहुंच चुका था और अगर शाहिद कपूर की इस सफलता का श्रय किसी को दिया जा सकता है तो वह फिल्म ‘कबीर सिंह’ को ही दिया जा सकता है. Read Also: फिल्म ‘अंतिम’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे सलमान खान?

Leave a Reply