Marvel Studios की सुपर हीरो ड्रामा फिल्म ‘Doctor Strange’ का सीक्वल ‘Doctor Strange in the Multiverse Of Madness’ इंडिया में इस शुक्रवार रिलीज हो चुका है और फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और खबरें हैं की फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया है.
Doctor Strange in the Multiverse Of Madness Box Office Collection Day 1 India
खबरों के मुताबिक ‘Doctor Strange in the Multiverse Of Madness’ का इंडिया में प्री रिलीज टिकट सेल काफी ज्यादा शानदार रहा है जो की करीब 6 लाख के करीब है और इस फिल्म को इंडिया में टोटल 2500 स्क्रीन्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नडा में रिलीज किया गया है और क्रिटिक तरन आदर्श के मुताबिक ‘Doctor Strange in the Multiverse Of Madness’ इंडिया में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 27.50 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसमें सबसे बड़ा योगदान हिंदी दर्शकों का है.
फिल्म ‘Doctor Strange in the Multiverse Of Madness’ को Sam Raimi द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में Benedict Cumberbatch, Elizabeth Olsen, Chiwetel Ejiofor और Benedict Wong अहम भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म के राइटर Michael Waldron हैं. फिल्म ‘Doctor Strange in the Multiverse Of Madness’ को Marvel Studios के बैनर तले बनाया गया है और फिल्म को Walt Disney Studios Motion Pictures द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है.
Read Also: Is The Batman Hit Or Flop? Success Or Fail?