फिल्म ‘अंतिम’ हिट या फ्लॉप? Is Antim Hit Or Flop?

Is Antim Hit or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Antim: The Final Truth' Movie
Source: Insta/ Salman Khan | Is Antim Hit Or Flop

Is Antim Hit or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Antim: The Final Truth’ Movie:

26 नवंबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ को दर्शकों और क्रिटिक्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और भले ही इस फिल्म के सुर्ख़ियों में रहने का कारण सलमान खान थे लेकिन इस फिल्म के लिए आयुष शर्मा ज्यादा तारीफ़ बटोर रहे हैं और आयुष शर्मा ही फिल्म के लीड हीरो हैं. इतना ही नहीं न सिर्फ फिल्म ‘अंतिम’ को काफी पसंद किया जा रहा है बल्कि फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी ज्यादा शानदार रहा है इसके बावजूद की सलमान खान इस फिल्म में एक साइड किरदार में हैं.

फिल्म ‘अंतिम’ हिट या फ्लॉप?

Is Antim Hit or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Antim: The Final Truth' Movie
Is Antim Hit Or Flop

26 नवंबर 2021 को रिलीज हुई आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ को टोटल 3200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ख़बरों के मुताबिक फिल्म ‘अंतिम’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.03 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. वहीँ फिल्म ‘अंतिम’ ने लाइफटाइम इंडियन बॉक्स पर टोटल 39.10 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 58.38 करोड़ का कलेक्शन किया है जबकि फिल्म ‘अंतिम’ एक लो बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 48 करोड़ बताया जा रहा है.

फिल्म ‘अंतिम’ ने अपने बजट की तुलना में कुछ भी खास कलेक्शन नहीं किया है और न्यूज़ पोर्टल्स और फिल्म क्रिटिक्स द्वारा फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ को एक फ्लॉप फिल्म घोषित किया गया है.

Is Antim Hit or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Antim: The Final Truth' Movie
Source: Insta/ Salman Khan | Is Antim Hit Or Flop

आपको बता दें कि रिलीज से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि लो बजट फिल्म ‘अंतिम’ बॉक्स ऑफिस पर 70 से 80 करोड़ का कलेक्शन करेगी लेकिन अगर फिल्म के लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस को देखा जाए तो फिल्म ‘अंतिम’ का लाइफटाइम कलेक्शन काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है.

आपको बता दें कि भले ही फिल्म अंतिम’ में आयुष शर्मा लीड रोल में हैं इसके बावजूद फिल्म के सुर्ख़ियों में रहने का कारण सलमान खान हैं और सलमान खान फिल्म के प्रमोशन कैम्पेन में काफी ज्यादा एक्टिव दिखे थे और सलमान इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रहे हैं. Read Also: Antim Movie Box Office Collection Day Wise

यही कारण है कि सलमान खान का फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद फिल्म ‘अंतिम’ का बॉक्स ऑफिस पर अब तक का प्रदर्शन कई लोगों को हजम नही हो रहा क्योंकि सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिनकी फ़िल्में एक हफ्ते में नहीं बल्कि एक दिन में ही 40 करोड़ का कलेक्शन काफी आसानी से कर लेती हैं तो ऐसे में क्या कहा जाये कुछ समझ नहीं आता.

Article In Short With Table

MovieAntim: The Final Truth (2021)
Language
Genre
Hindi
Crime Drama
Antim Movie Budget48 Crore INR[1]
India Collection39.10 Crore INR
Overseas Collection11.87 Crore INR
Worldwide Collection58.38 Crore INR
Antim Movie VerdictFlop
Is Antim Hit Or Flop

Read Also: फिल्म ‘सूर्यवंशी’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Sooryavanshi’ Hit Or Flop?

Leave a Reply