2021 की IMDB पर सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्म बनी ‘Spider-Man: No Way Home’, ‘Dune’ को छोड़ा पीछे

IMDB Highest Rated Hollywood Movie 2021: 'Spider-Man: No Way Home' बनी सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्म
Source: Insta/ Spider-Man || Movie IMDB Highest Rated Hollywood Movie 2021

IMDB Highest Rated Hollywood Movie 2021: ‘Spider-Man: No Way Home’ बनी सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्म

16 दिसंबर 2021 इंडिया और 17 दिसंबर 2021 को अमेरिका में रिलीज हुई मार्वल सुपरहीरो ड्रामा फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’ बॉक्स ऑफिस पर तो रिकॉर्ड तोड़ ही रही है बल्कि इसके साथ ही फिल्म अपने नाम एक और उपलब्धी हासिल कर चुकी है. जी हाँ दोस्तों टॉम हॉलैंड स्टारर फिल्म ‘Spider-Man: No Way Home’, अमेरिकन एपिक ड्रामा फिल्म ‘Dune’ को पीछे छोड़ IMDB पर 2021 की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है.

IMDB Highest Rated Hollywood Movie 2021: 'Spider-Man: No Way Home' बनी सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हॉलीवुड फिल्म
IMDB Highest Rated Hollywood Movie 2021

हाल ही में IMDB द्वारा 2021 की टॉप 10 सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी की गयी थी और इस लिस्ट में ‘Dune’ को 2021 की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म बताया गया था. लेकिन ‘Spider-Man: No Way Home’ के रिलीज के साथ ही इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है.

यहाँ अक्टूबर 2021 में रिलीज हुई अमेरिकन एपिक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म ‘Dune’ को अब तक IMDB पर टोटल 410k से ज्यादा वोट के आधार पर 8.2/10 स्टार रेटिंग मिली है वहीँ अभी कुछ दिन पहला रिलीज हुई ‘Spider-Man: No Way Home’ IMDB पर 309k से ज्यादा वोट के आधार पर 8.9/10* स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है जिसके साथ ही यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली हॉलीवुड बन चुकी है.

इतना है नहीं ना सिर्फ रेटिंग के मामले में बल्कि बॉक्स ऑफिस के मामले में भी ‘Spider-Man: No Way Home’ 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है और इस फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 32 करोड़ की कमाई की थी.


Read Also: Hollywood’s 10 IMDB Top Rated Movies 2021

Dune Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Dune: Part One’

Leave a Reply