Bob Biswas Budget: A Small Budget Film Made Under SRK’s Production:
पिछले कुछ सालों में अभिषेक बच्चन द्वारा अपने किरदारों में काफी ज्यादा बदलाव किया गया है और साल दर साल उनकी बढती हुई मेहनत की बदौलत अभिषेक बच्चन दर्शकों में अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं फिर चाहे वह उनकी हाल ही में रिलीज हुई ‘बिग बुल’ हो या फिर ‘लूडो’. इन सभी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया गया था और यही कारण है कि दर्शक अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भले ही अभिषेक बच्चन हमेशा ही अपने किरदारों में एक नई जान डाल देते हैं लेकिन इसके बावजूद फिल्म मेकर्स अभिषेक बच्चन पर अपना ज्यादा पैसा खर्च करने से हमेशा परहेज करते हैं और उन्हें हमेशा ही लो बजट फिल्मों में कास्ट किया जाता है जिस बात का अंदाजा उनकी फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के बजट को देखकर लगाया जा सकता है.
फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ बजट
खबरों के मुताबिक ‘बॉब बिस्वास’ एक लो बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट मात्र 18 करोड़ बताया जा रहा है जो की इस बात को साफ तौर पर दर्शाता है कि आज भी मेकर्स अभिषेक बच्चन जैसे टैलेंटेड एक्टर पर भी अपना ज्यादा पैसा खर्च करने से परहेज कर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘बॉब बिस्वास’ को शाहरुख खान के नामचीन प्रोडक्शन Red Chillies Entertainment के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को गौरी खान और सुजोय घोष द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
आपको बता दें कि लो बजट फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा और ZEE5 द्वारा भी इस फिल्म पर अपना कुछ खास पैसा खर्च नहीं किया गया और खबरों के मुताबिक ZEE5 द्वारा फिल्म के डिजिटल राइट्स के लिए मात्र 20 करोड़ खर्च किये गए हैं.
फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को दिव्या अनुपमा घोष द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएँगी. फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के राइटर सुजोय घोष हैं. इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ साल 2012 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर ‘कहानी’ में दिखाए गए किरदार बॉब बिस्वास पर आधारित है और देखा जाए तो यह फिल्म ‘कहानी’ का दूसरा पार्ट है. ReadAlso: ‘Sardar Udham’ Budget: सुजित सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट पर मेकर्स ने खर्चे हैं करोड़ों
Article In Short With Table
Movie | Bob Biswas (2021) |
Language Genre | Hindi Crime Thriller |
Bob Biswas Budget | 18 Crore INR |
Producer | Gauri Khan Sujoy Ghosh Gaurav Verma |
Production | Red Chillies Entertainment Bound Script Production |