Ajith Kumar Fees For Valimai: Shocking Fees Revealed:
अजित कुमार आज तमिल फिल्म इंडस्ट्री के टॉप और पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं और उनकी फिल्मों को दर्शकों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिलता है और अब तो अजित कुमार को हिंदी दर्शकों में भी एक अलग पहचान मिल चुकी है. इतना ही नहीं अपनी बढती हुई फैन फोलोइंग और फिल्मों की तरफ मिलने वाले जबरदस्त रिस्पांस के कारण अजित कुमार आज इंडस्ट्री के महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं जिस बात का अंदाजा उनके द्वारा फिल्म ‘Valimai’ के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है जिस बात का खुलासा हाल ही में न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया गया है.
फिल्म ‘Valimai’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अजित कुमार?
Filmibeat की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘Valimai’ के लिए अजित कुमार द्वारा अपनी फीस में बढ़ोतरी की गयी है और वह इस फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जिसके साथ ही अजित कुमार 2022 के तमिल सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक बन चुके हैं.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Valimai’ के लिए अजित कुमार द्वारा काफी मेहनत की गयी है और इस फिल्म में किसी स्टंट मैन और बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की जगह वह इस फिल्म में ज्यादातर एक्शन सीन्स को खुद कर रहे हैं इसके बावजूद की आज वह 50 वर्ष की हैं.
फिल्म ‘Valimai’ एक बिग बजट है और इस फिल्म को Bayview Projects LLP के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को जाने माने प्रोडूसर बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Valimai’ का टोटल प्री-रिलीज बिजनेस करीब 300 करोड़ से ज्यादा का है[1] और इसका पूरा श्रय अजित कुमार की फैन फोलोइंग को दिया जा सकता है.
फिल्म ‘Valimai’ को H. Vinoth द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में अजित कुमार के साथ हुमा कुरैशी और कार्तिकेय गुम्माकोंडा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्म ‘Valimai’ को 24 फरवरी २०२२ को तमिल के साथ साथ हिंदी, तेलुगु और कन्नडा में भी रिलीज किया जाएगा.
Read Also: फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं अक्षय कुमार? बड़ा खुलासा
फिल्म ‘Valimai’ के हिंदी वर्जन में अजित कुमार को आवाज किसने दी है?