Yash Fees For KGF 2: Really, Yash Charged 25 Cr For KGF 2?
‘KGF’ से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में रातों रात अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले यश अब ‘KGF 2’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं और आये दिनों इस फिल्म और यश को लेकर कई खबरें सामने आती ही रहती है जिनमें यश द्वारा इस फिल्म के लिए चार्ज की गयी फीस सबसे उपर दिखाई देती है और ज्यादातर खबरों के मुताबिक फिल्म ‘KGF 2’ के लिए यश करीब 25 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
लेकिन इस पर अब कई सवालिए चिन खड़े होते हैं क्योंकि मात्र कुछ ही महीने पहला इन्ही मीडिया पोर्टल्स द्वारा खुलासा किया गया था कि यश ‘KGF 2’ के लिए 20 करोड़ चार्ज कर रहे हैं और इतना ही नहीं साल पहला यह भी खबर थी कि फिल्म ‘KGF 2’ के लिए यश 10 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. 10, 20 और फिर 25 ये तो बिलकुल ऐसा ही है जैसे आज भारत में पेट्रोल के रेट बढ़ रहे हैं. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आदिकारिक सोर्स के हवाले से बतायेंगे कि फिल्म ‘KGF’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं यश?
क्या सचमें फिल्म ‘KGF 2’ के लिए 25 करोड़ चार्ज कर रहे हैं एक्टर यश? जानिए क्या है सच?
फिल्म इंडस्ट्री के एक आदिकारिक सोर्स के मुताबिक यश द्वारा फिल्म ‘KGF’ के लिए 10 करोड़ से भी कम फीस चार्ज की गयी थी और औसत बात की जाए तो ‘KGF’ के लिए यश द्वारा 6 से 8 करोड़ चार्ज किये गये थे. लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि ‘KGF’ एक काफी बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी और जाहिर सी बात ही है कि ‘KGF’ की सफलता के बाद ‘KGF 2’ के लिए यश का अपनी फीस में वृदि करना एक लाजमी सी बात है लेकिन सोर्स के मुताबिक यश ‘KGF 2’ के लिए 25 करोड़ नहीं बल्कि 15 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक यश 2018 से पहले एक फिल्म के लिए करीब 2 से 4 करोड़ तक चार्ज करते थे और आज वह एक फिल्म के लिए 15 करोड़ चार्ज कर रहे हैं जो की यश की लिए काफी बड़ी बात है. फिल्म ‘KGF 2’ को Hombale Films के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिल्म ‘KGF 2’ में यश के साथ साथ संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज अहम भूमिका में नजर आयेंगे.
‘KGF 2’ को 14 अप्रैल 2022 को कन्नड़ के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा[1].
Read Also: फिल्म ‘Beast’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं थलापति विजय? बड़ा खुलासा