कौन है दीप सिद्धू? दीप सिद्धू बायोग्राफी | Deep Sidhu Biography In Hindi

Who is Deep Sidhu? Deep Sidhu Biography in Hindi (दीप सिद्धू बायोग्राफी):

Who is Deep Sidhu? Deep Sidhu Biography in Hindi : दीप-सिद्धू-बायोग्राफी
Who is Deep Sidhu? Deep Sidhu Biography in Hindi

26 जनवरी 2021 को दिल्ली में हुए प्रदर्शन के बाद दीप सिद्धू का नाम हर किसी की जुबान पर आम सुनने को मिल रहा है. गणतंत्र दिवस दौरान इंडिया की राजधानी दिल्ली में हुए प्रदर्शन और एतिहासिक इमारत लाल किले पर लहराए गये एक विशेष धर्म के झंडे ने आज पूरे इंडिया को हिला के रख दिया है. इसी दौरान पुलिस कर्मचारियों और लोगों के बीच भी झड़प हुई.

पुलिस और लोगों के बीच हुई इस झड़प में कई पुलिस कर्मचारियों और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीप सिद्धू को इन दंगों का दोषी माना जा रहा है और कहा जा रहा है की दीप सिद्धू द्वारा ही लोगों को भड़काया गया था. इतना ही नहीं दीप सिद्धू को खालिस्तानी समर्थक भी माना जा रहा है.

लेकिन आज सबसे बड़ा सवाल यही है की आखिर कौन है दीप सिद्धू? वह भारतीय जनता पार्टी से क्या ताल्लुक रखते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको दीप सिद्धू की पूरी जीवनी के बारे में बतायेंगे.

कौन है दीप सिद्धू? (Who Is Deep Sidhu)

दीप सिद्धू एक काफी फेमस पंजाबी एक्टर, मॉडल और राजनीति प्रचारक है. दीप सिद्धू को उनकी पंजाबी फिल्म ‘Jora 10 Numbaria’ में उनके द्वारा निभाए गये बेहतरीन किरदार के कारण जाना जाता है. मॉडल के तौर पर वह ‘Kingfisher Model Hunt Award’ का ख़िताब अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा दीप सिद्धू एक राजनीती प्रचारक भी हैं जिन्हें 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सनी देओल का प्रचार करते हुए देखा गया था.

उम्र, जन्म और परिवार (Age & Family)

36 वर्षीय दीप सिद्धू का जन्म 2 अप्रैल 1984 मुक्तसर, पंजाब के एक सिख पंजाबी परिवार में हुआ था. दीप सिद्धू के परिवार की बात की जाए तो उनके परिवार के बारे में अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है.

इसके साथ ही आपको बता दे की दीप सिद्धू, देओल फैमिली के भी काफी ज्यादा करीबी हैं.

शिक्षा और शुरूआती जीवन (Education & Early Life)

दीप सिद्धू की शिक्षा के बारे में अभी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन आपको बता दे की दीप सिद्धू ने लॉ से अपनी डिग्री प्राप्त की थी. दीप सिद्धू बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे और उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में कई मॉडलिंग ख़िताब भी जीते थे.

करियर और सफलता (Filmi Career & Popularity)

Source: Instagram/ Deep Sidhu

दीप सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. दीप सिद्धू ने अपने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कॉलेज दिनों में दीप सिद्धू ने ‘Kingfisher Model Hunt’ नामक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उन्होंने इस प्रतियोगिता का ख़िताब भी अपने नाम किया. जिसके बाद दीप सिद्धू ने ‘Grasim Mr. India’ में भी हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में दीप सिद्धू ने Grasim Mr. Personality और Grasim Mr. Talented जैसे ख़िताब अपने नाम किये.

जिसके बाद दीप सिद्धू मुंबई में आ गये और यहाँ उन्होंने हेमंत त्रिवेदी और रोहित गांधी जैसे कई डिजानर के लिए रैंप वाक भी किया. लेकिन कई कारण वर्ष दीप सिद्धू मॉडलिंग में अपना करियर नहीं बना पाए और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करना जरूरी समझा. जिसके बाद दीप सिद्धू ने लॉ से डिग्री प्राप्त की. डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने ‘Sahara India Pariwar‘ नामक बिजनेस ग्रुप में बतौर लीगल एडवाईजर के तौर पर काम किया.

जिसके बाद दीप सिद्धू ने Hollywood Studios, Sony Pictures और Disney जैसे कई प्रोडक्शन हाउस में काम किया. जिनमें बॉलीवुड का नामचीन प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स भी शामिल था और इस प्रोडक्शन हाउस में उन्होंने 2 साल तक लीगल हेड के तौर पर काम किया. यहाँ दीप सिद्धू की मुलाकात एकता कपूर से हुई और एकता कपूर ने दीप सिद्धू को एक्टिंग में करियर बनाने की सलाह दी. जिसके बाद दीप सिद्धू की मुलाकात बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र से हुई और धर्मेन्द्र दीप सिद्धू से काफी ज्यादा प्रभावित हुए.

ठीक उसी समय धर्मेन्द्र और डायरेक्टर गुड्डू ध्नोया अपनी पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ के लिए एक बेहतरीन लड़के की तलाश में थे और उन्होंने दीप सिद्धू को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ समझते हुए दीप सिद्धू को ‘रमता जोगी’ ऑफर की और उस समय दीप सिद्धू के लिए एक्टिंग में करियर बनाने का ये एक काफी बेहतरीन मौका था. दीप सिद्धू ने भी तुरंत इस फिल्म के लिए हामी भर दी.

फिल्म ‘रमता जोगी’ 2015 में रिलीज हुई और ये फिल्म दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म थी और इस फिल्म के लिए दीप सिद्धू को ‘Best male debut in Punjabi Cinema’ के अवार्ड से भी नवाजा गया. जिसके बाद 2017 में दीप सिद्धू की पंजाबी फिल्म ‘Jora 10 Numbaria’ रिलीज हुई और इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया और ये फिल्म एक काफी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. फिल्म ‘Jora 10 Numbaria’ में दीप सिद्धू के काम की काफी ज्यादा सराहना की गयी और इस फिल्म के लिए दीप सिद्धू को ‘Filmfare Awards Punjabi’ और ‘PTC Punjabi Film Awards’ द्वारा बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया.

जिसके बाद दीप सिद्धू की ‘रंग पंजाब’ और ‘Saade Aale’ फिल्म रिलीज हुई और देखते ही देखते दीप सिद्धू पंजाब के पॉपुलर एक्टर बन गये. लोगों में अपनी अछि खासी पहचान बनाने के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की और 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और करीबी सनी देओल के लिए प्रचार किया. सनी देओल भारी बहुमत से चुनाव जीते. जिसमें दीप सिद्धू की काफी बड़ी भूमिका रही.

अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)

अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो पंजाबी फिल्म ‘Jora – The Second Chapter’ दीप सिद्धू की अपकमिंग फिल्म होगी. ‘Jora – The Second Chapter’ को इसी साल रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही दीप सिद्धू एक और फिल्म ‘देसी’ पर भी काम कर रहे हैं. जिसे भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है.

सोशल मीडिया (Social Media)

InstagramDeep Sidhu
Twitter@iamdeepsidhu
Facebook@imdeepsidhu

Read This:राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज

राम पोथिनेनी जीवनी Ram Pothineni Biography In Hindi

Leave a Reply