तमिल एक्टर विजय प्रति फिल्म के लिए कितनी फ़ीस चार्ज करते हैं? Vijay Salary Per Movie

Vijay Salary Per Movie 2021
Source: twitter/ Vijay/ Vijay Salary Per Movie

Vijay Salary Per Movie: Vijay Charges Huge Amount For Per Movie:

तमिल एक्टर थ्लाप्ती विजय उर्फ़ विजय को आज भला कौन नहीं जानता. न सिर्फ तमिल सिनेमा में बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बना चुके विजय आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. भले ही विजय आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म में न नजर आयें हो लेकिन इसके बावजूद आज उनकी पॉपुलरिटी किसी फेमस बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. इसी लोकप्रियता के कारण आज विजय तमिल सिनेमा के ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं. यहाँ तक की कई खबरों के मुताबिक विजय, आज रजनीकांत जैसे नामचीन स्टार को भी फ़ीस के मामले में काफी ज्यादा पीछे छोड़ चुके हैं.

विजय फ़ीस 2021

Vijay Salary Per Movie 2021
Source: twitter/ Vijay/ Vijay Salary Per Movie

कई खबरों के मुताबिक विजय एक फिल्म के लिए औसत करीब 40 से 50 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं लेकिन वहीँ कई खबरों के मुताबिक विजय नामचीन बैनर के तले काम करने के लिए 70 से 80 करोड़ तक चार्ज कर लेते हैं. जिस बात का अंदाजा उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों के बजट और उनके द्वारा चार्ज गयी फ़ीस से ही लगाया जा सकता है.

खबरों के मुताबिक विजय ने अभी हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘मास्टर’ के लिए 80 करोड़ चार्ज किए हैं और इस फिल्म का बजट करीब 135 करोड़ है. वहीँ ‘बिगिल’ की बात की जाए तो ‘बिगिल’ के लिए भी विजय ने 70 से 80 करोड़ चार्ज किये थे और बिगिल का बजट करीब ‘180’ करोड़ था इसके अलावा ‘सरकार’ और ‘मेर्सल’ के लिए भी विजय ने 40 से 50 करोड़ चार्ज किये थे और इन फिल्मों का बजट भी 110 से 120 करोड़ था.

विजय द्वारा चार्ज की जाने वाली मोटी फ़ीस के कारण ही उनकी हर फिल्म का बजट काफी ज्यादा होता है. भले ही फिल्म एक एवरेज फिल्म क्यों न हो. जिस बात का अंदाजा उनकी ‘मास्टर’, ‘बिगिल’ और ‘सरकार’ जैसी फिल्मों से लगाया जा सकता है जिनमें न तो कोई महंगे इफेक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया था और न ही इन फिल्मों की शूटिंग के लिए महंगे सेट तैयार किये गए थे लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों का बजट काफी ज्यादा था जिसका सबसे बड़ा कारण विजय द्वारा चार्ज की जाने वाली फ़ीस थी.

विजय को आज तमिल सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर माना जाता है और इतना ही नहीं फ़ीस के मामले में विजय आज न सिर्फ रजनीकांत बल्कि अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, आमिर खान और चिरंजीवी और मोहनलाल जैसे नामचीन इंडियन एक्टर्स को भी पीछे छोड़ चुके हैं. हाल ही में विजय स्टारर अपकमिंग तमिल फिल्म ‘थ्लाप्ती 65’ का ऐलान किया गया था और खबरों के मुताबिक इस फिल्म को भी बड़े बैनर तले बनाया जाएगा और हो सकता है की इस फिल्म के साथ विजय फ़ीस चार्ज करने के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ दें.

Vijay Salary Per Movie 2021
Source: twitter/ Vijay/ Vijay Salary Per Movie

वैसे देखा जाए तो विजय द्वारा चार्ज की जाने वाली फ़ीस मेकर्स के लिए लाजमी है क्यूंकि विजय की हर अपकमिंग फिल्म के प्रति लोगों की काफी ज्यादा रूचि देखने को मिलती है और उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 से ज्यादा करोड़ का कलेक्शन काफी ज्यादा आसानी से कर लेती हैं. देखा जाए तो विजय की तुलना सलमान खान से की जा सकती है जिनकी हर औसत फिल्म भी 150 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेती हैं.


Read Also: 2021 में साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा पॉपुलर एक्ट्रेस कौन है? Most Popular South Indian Actress 2021

2021 में प्रति फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाला साउथ इंडियन एक्टर कौन है?

थलापति विजय नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी और इनकम | Vijay Net Worth 2021

Leave a Reply