Vijay Fees For Beast Movie: Unexpected Fees Revealed:
‘KGF 2’ से पंगा लेना कोई छोटो मोटी बात नहीं है लेकिन फिर भी अपनी फिल्म ‘Beast’ के साथ ऐसा किया है फेमस तमिल एक्टर थलापति विजय ने और भले ही ‘Beast’ को 13 अप्रैल को रिलीज करना फिल्म के लिए कुछ खास अच्छा नहीं माना जा रहा था लेकिन इसके बावजूद रिपोर्ट्स के मुताबिक विजय स्टारर ‘Beast’ फिल्म ‘KGF 2’ के बॉक्स ऑफिस पर काफी प्रभाव डाल सकती है और इसका पूरा श्रय थलापति विजय और उनकी बढती हुई फैन फोलोइंग को दिया जा सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी इसी फैन फोलोइंग की बदौलत थलापति विजय आज तमिल सिनेमा के ही नहीं बल्कि इंडिया के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं जिस बात का अंदाजा उनके द्वारा फिल्म ‘Beast’ के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है.
फिल्म ‘Beast’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे हैं थलापति विजय?
खबरों के मुताबिक वैसे तो थलापति विजय एक फिल्म के लिए औसत 70 से 75 करोड़ तक चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘Beast’ के लिए विजय द्वारा करीब 100 करोड़ की डिमांड की गयी थी और शुरू में मेकर्स भी विजय की इस डिमांड को मानने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन बाद में बजट के बढ़ने के कारण और कोरोना के चलते फिल्म मेकर्स द्वारा इस फिल्म के लिए विजय को अपनी फीस में कटोती करने की गुजारिश की गयी थी और मेकर्स की गुजारिश को देखते हुए विजय द्वारा अपनी फीस में 30 करोड़ की कटोती की गयी थी और अब कुल मिलाकर विजय फिल्म ‘Beast’ के लिए 70 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
खबरों के मुताबिक विजय स्टारर ‘Beast’ एक बिग बजट फिल्म है और फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ बताया जा रहा है[1] जिसमें विजय की फीस का सबसे बड़ा योगदान है जो की करीब फिल्म के टोटल बजट का 45% है. फिल्म ‘Beast’ को Sun Pictures के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को Nelson द्वारा डायरेक्ट किया गया है जो की फिल्म के को-राइटर भी हैं. फिल्म ‘Beast’ में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, और योगी बाबु मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे.
फिल्म ‘Beast’ को 13 अप्रैल 2022 को तमिल के साथ साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा.
Read Also: Beast Budget, Production & Pre-Release Business, Release Date & More….