
Venom 2 Budget: Makers Bet Big This Time, Spent Thousands of Crores On Sequel:
साल 2018 में रिलीज हुई टॉम हार्डी स्टारर अमेरिकन सुपरहीरो ड्रामा फिल्म ‘Venom’ को लोगों की तरफ से काफी ज्यादा पसंद किया गया था और न सिर्फ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ‘Venom’ को मिली जबरदस्त सफलता की बदौलत मेकर्स द्वारा फिल्म रिलीज होने के मात्र कुछ दिन बाद ही ‘Venom’ के सीक्वल ‘Venom: Let There Be Carnage’ का ऐलान कर दिया गया था.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Venom’ के प्रति लोगों की रूचि को देखते हुए मेकर्स को पूरा विश्वास था की फिल्म ‘Venom 2’ पहली फिल्म की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर काफी बेहतरीन कलेक्शन करेगी जिसके कारण मेकर्स द्वारा शुरू से ही ‘Venom 2’ को एक अलग, शानदार, जानदार और यादगार फिल्म बनाने के निर्णय लिया गया था जिसके लिए मेकर्स ने पहली फिल्म की तुलना में ‘Venom 2’ पर अपना काफी ज्यादा पैसा खर्च किया है जिस बात का खुलासा हाल ही में न्यूज़ पोर्टल द्वारा किया गया है.
‘Venom 2’ बजट

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक टॉम हार्डी स्टारर सुपरहीरो ड्रामा फिल्म ‘Venom 2’ एक बिग बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब $110 मिलियन (800 करोड़ रूपये) बताया जा रहा है. जबकि 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘Venom’ पर मेकर्स द्वारा $90 मिलियन (₹650 करोड़) का खर्च किया गया था.
आपको बता दें कि ‘Venom 2’ को ‘Columbia Pictures’, ‘Marvel Entertainment’ और ‘Tencent Pictures’ के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को Avi Arad, Matt Tolmach और Amy Pascal प्रोड्यूस कर रहे हैं.
इसके अलावा आपको बता दें कि $90 मिलियन बजट में बनी फिल्म ‘Venom’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर $800 मिलियन से ज्यादा का कलेक्शन किया था और इस फिल्म को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित किया गया था और खबरों के मुताबिक $110 मिलियन में बनी फिल्म फिल्म ‘Venom 2’ को ब्लॉकबस्टर साबित होने के लिए इससे दोगुना करीब $1000 मिलियन का कलेक्शन तो करना ही पड़ेगा लेकिन अभी के हालातों को देखता हुए मेकर्स फिल्म ‘Venom 2’ से ज्यादा उम्मीदें नहीं कर रहे हैं लेकिन फिर भी खबर है की ‘Venom 2’ बॉक्स ऑफिस पर $800 मिलियन का कलेक्शन आसानी से कर लेगी.
Read Also: Venom 2 Movie: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & Shooting Location