तापसी पन्नू नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Taapsee Pannu Net Worth 2021

Taapsee Pannu Net Worth 2021: House, Cars, Salary Business & Income
Source: Insta/ Taapsee Pannu | Taapsee Pannu Net Worth 2021

Taapsee Pannu Net Worth 2021: House, Cars, Salary Business & Income:

इंडियन एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज किसी जान पहचान की मोहताज नहीं है. तापसी पन्नू को आज बॉलीवुड की टैलेंटेड और टॉप एक्ट्रेस में से एक माना जाता है हालाँकि वह आये दिनों विवादों का शिकार होती ही रहती है लेकिन इसक बावजूद तापसी आज भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक बनी हुई हैं.

तापसी पन्नू पिछले 10 सालों से एक्टिंग करियर से जुड़ी हुई हैं और अपने अब तक के करियर में वह ना सिर्फ हिंदी, बल्कि कई तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अपने अब तक के एक्टिंग करियर से तापसी ने काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है और आज भी वह अपनी जबरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन किरदारों की बदौलत एक आउटसाइडर होने के बावजूद बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक बनी हुई हैं और सालाना करोड़ों कमा रही है.

तापसी पन्नू नेट वर्थ 2021

Taapsee Pannu Net Worth 2021: House, Cars, Salary Business & Income
Source: Insta/ Taapsee Pannu | Taapsee Pannu Net Worth 2021

खबरों के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज करीब 6 मिलियन डॉलर्स (45 करोड़ रुपए) की संपत्ति की मालिकन हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 2 से 4 करोड़ तक चार्ज करती हैं वहीँ एक ब्रांड प्रोमोशन के लिए तापसी 2 करोड़ सालाना चार्ज करती हैं. तापसी के पास उनकी कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद करोड़ों के अपार्टमेंट, फ्लैट्स और गाड़ियाँ भी शामिल हैं.

घरों की बात की तापसी पन्नू आज अँधेरी मुंबई में स्थित एक आलीशान फ्लैट में अपनी बहन के साथ रहती हैं और इस घर को उन्होंने साल 2020 में ख़रीदा था जिस बात की जानकारी खुद तापसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. इसके अलावा तापसी के पास मुंबई में एक और अपार्टमेंट मौजूद है. वहीँ गाड़ियों की बात की जाए तो तापसी पन्नू के पास आज 75 लाख की Mercedes GLE 250-D, 46 लाख की BMW X1, 28 लाख की Jeep Compass, 1.5 करोड़ की Audi A8L और 40 लाख की BMW 3-Series GT जैसे कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.

इनकम सोर्स

Taapsee Pannu Net Worth 2021: House, Cars, Salary Business & Income
Source: Insta/ Taapsee Pannu | Taapsee Pannu Net Worth 2021

इनकम सोर्स की बात की जाये तो तापसी पन्नू की आज ज्यादतर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. तापसी पन्नू आज बॉलीवुड की महंगी और डिमांड में रहने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं और फिलहाल वह 5 फिल्मों पर काम कर रही है. यही कारण है की तापसी पन्नू सलाना अपने एक्टिंग करियर से ही अछि खासी कमाई कर लेती हैं. इसके अलावा वह Garnier Color Natural, Melange by Lifestyle, Nivea, Lyra जैसे कई प्रोडक्ट्स और कंपनियों के लिए प्रोमोशन भी करती हैं और इससे भी उन्हें अछि खासी इनकम हो जाती है.

खबरों के मुताबिक एक्टिंग करियर के अलावा तापसी पन्नू Premier Badminton League की पुणे की टीम Pune 7 Aces की मालकिन भी हैं. इसके अलावा तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन पन्नू और फ्रेंड फराह प्रवेश के साथ ‘The Wedding Factory’ नामक वेडिंग ऑर्गेनाइजेशन को भी चलाती हैं.

खबरों के मुताबिक तापसी पन्नू सालाना 6 से 10 करोड़ तक की कमाई आसानी से कर लेती हैं.

Article In Short With Table

NameTaapsee Pannu
ProfessionActress
Net Worth (2021)$6 Million
Net Worth In Rupees45 Crore INR
Per Movie Salary 2-4 Crore
Per Endorsement Fees2 Crore Per Year
Yearly Income6-10 Crore
Income SourceActing

Taapsee Pannu Car Collection

CarPrice (INR)
Mercedes GLE 250-D75 Lakh
BMW X146 Lakh
Jeep Compass28 Lakh
Audi A8L1.5 Crore
BMW 3-Series GT40 Lakh
Taapsee Pannu Net Worth 2021

Read Also: कंगना रनौत नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ और इनकम सोर्स | Kangana Ranaut Net Worth 2021

कमाल आर खान नेट वर्थ: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | KRK Net Worth 2021

Leave a Reply