
Prabhas Net Worth 2021: House, Cars, Salary & Income:
आज अगर इंडिया के फेमस एक्टर्स की बात की जाए तो फेमस तेलुगू एक्टर प्रभास को कैसे भूला जा सकता है. भले ही प्रभास ने आज तक किसी हिंदी फिल्म में काम न किया हो लेकिन इसके बावजूद प्रभास के साउथ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में करोड़ों फैन हैं. यहाँ तक की प्रभास इतने ज्यादा फेमस हैं की फिल्म मेकर्स आज प्रभास पर दिल खोल कर पैसा लगाने को भी तैयार हैं.
फिर चाहे वह ‘साहो’ हो या फिर ‘बाहुबली 2’ या फिर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’ हो या फिर ‘आदिपुर्ष’. इन सभी फिल्मों का बजट करीब 250-300 करोड़ से ज्यादा है. इतना ही नहीं फिल्म ‘राधे श्याम’ में तो प्रभास 5 करोड़ की एक कॉस्टयूम पहनते हुए नजर आयेंगे. इतने फेमस और करोड़ों की फैन फोलोइंग और मेकर्स की पहली पसंद बनने के बावजूद क्या आप जानते हैं की 2021 में प्रभास कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं? उनके पास कितने करोड़ की गाड़ियाँ-घर और जमीन जायदाद है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे.
प्रभास नेट वर्थ 2021

खबरों के मुताबिक फेमस इंडियन एक्टर प्रभास आज टोटल 220 करोड़ रूपये (30 मिलियन डॉलर्स) की संपत्ति के मालिक हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 30 करोड़ रूपये चार्ज करते हैं. लेकिन आपको बता दे की फिल्म ‘बाहुबली 2’ के लिए प्रभास ने 25 करोड़ रूपये चार्ज किये थे और वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे श्याम’, ‘सलार’ और ‘आदिपुर्ष’ के लिए काफी मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्मों के लिए औसत 30-35 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
प्रभास की टोटल संपत्ति में 10-15 करोड़ के घर, 10 करोड़ की गाड़ियाँ, बाइक्स और 40 करोड़ की इन्वेस्टमेंट शामिल है. घरों की बात तो प्रभास के पास हैदराबाद में एक आलीशान घर मौजूद हैं जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ से ज्यादा है. इसके अलावा प्रभास मुंबई में भी एक घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं.
गाड़ियों की बात की जाए तो प्रभास के पास रेंज रोवर, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, रोल्स रॉयस, मर्सिडी और जैगुआर जैसे कई लग्जरी ब्रांड की करोड़ों की गाड़ियाँ मौजूद हैं. जिनमें से सिर्फ उनकी रोल्स रॉयस फैंटम गाड़ी की कीमत 7 करोड़ रूपये है. बाइक्स की बात की जाए तो प्रभास के पास रॉयल एनफील्ड, सुजुकी और कावासाकी जैसे कई ब्रांड की लाखों की बाइक्स भी मौजूद हैं.
प्रभास इनकम सोर्स

प्रभास की इनकम का ज्यादातर हिस्सा उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करता है. प्रभास आज तेलुगू सिनेमा के ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया के महंगे एक्टर्स में से एक हैं जिसका सबसे बड़ा कारण उनकी बढती फैन फोलोइंग है. फिल्म मेकर्स प्रभास को आज अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हैं फिर चाहे वह बॉलीवुड हो या तेलुगू फिल्म मेकर्स. जिसके कारण साल में एक फिल्म करके ही प्रभास सालाना अछि खासी कमाई कर लेते हैं.
इसके अलावा प्रभास एक काफी महंगे ब्रांड अम्बैसेडर भी है और वह एक ब्रांड की प्रोमोशन शूट के लिए करीब 2 करोड़ चार्ज करते हैं. और यही कई कारण है की प्रभास सालाना 40 से 50 करोड़ की कमाई काफी ज्यादा आसानी से कर लेते हैं.
प्रभास की अपकमिंग फिल्मों में ‘राधे श्याम’, ‘आदिपुर्ष’ और ‘सलार’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. जिसमें ‘राधे श्याम’ का बजट 350 करोड़, ‘आदिपुर्ष’ का 400 करोड़ और ‘सलार’ का 150 करोड़ बजट होगा और इन सभी फिल्मों के लिए प्रभास काफी मोटी रकम चार्ज कर रहे हैं.
Article In Short With Table
Name | Prabhas |
Profession | Actor |
Net Worth (2021) | $30 Million |
Net Worth In Rupees | 220 Crore INR |
Per Movie Salary | 30-35 Crore |
Brand Endorsement Fees | 2 Crore |
Yearly Income | 40-50 Crore |
Income Source | Acting |
Read Also-दुलकर सलमान नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Dulquer Salmaan Net Worth 2021
राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी BJP में शामिल हो चुके हैं ये 14 फेमस सेलिब्रिटीज
अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की 5 सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में