Pawan Kalyan Car Collection: From Audi To Mercedes Benz:
पवन कल्याण आज तेलुगु सिनेमा के वन ऑफ द मोस्ट फेमस एक्टर्स में से एक हैं और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वकील साब’ इस बात को दर्शाती भी है. पवन कल्याण की फैन फोलोइंग आज कितनी ज्यादा है इसके बारे में हम से ज्यादा आप सभी सही से जानते हैं. बस इसी लोकप्रियता की बदौलत आज पवन कल्याण तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं और वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जिनमें उनके करोड़ों के घर, कई लग्जरी गाड़ियाँ और करोड़ों की प्रॉपर्टी शामिल है.
वैसे तो पवन कल्याण एक काफी ज्यादा सिंपल लाइफस्टाइल बतीत करने वाले एक्टर हैं लेकिन फिर भी उनके पास आज कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. जिनमें Audi से लेकर Mercedes Benz जैसे कई नामचीन ब्रांड भी मौजूद हैं. पवन कल्याण के पास मौजूद लग्जरी गाड़ियाँ कुछ इस प्रकार हैं-
1. Mercedes Benz G55 AMG
पवन कल्याण के कार कलेक्शन की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम सफ़ेद रंग की Mercedes Benz G55 AMG का आता है जो की पवन कल्याण की पसंदीदा और सबसे महंगी SUV है. पवन कल्याण के पास मौजूद Mercedes Benz G55 AMG की आज एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत करीब 1.32 करोड़ रुपए है. आपको बता दे की पवन कल्याण के अलावा दिलजीत दोसांझ और अखिल अक्किनेनी के पास भी Mercedes Benz G55 AMG मौजूद है.
Mercedes Benz G55 AMG की खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 5439 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा 5 आटोमेटिक गियर ऑटोमिशन वाली इस SUV में 95 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी मौजूद है.
2. Audi Q7
पवन कल्याण के पास एक और लग्जरी और कॉमन कार Audi Q7 भी मौजूद है जो की ज्यादातर इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा कार है और ज्यादातर सेलिब्रिटीज के पास मौजूद है जिनमें कृति सेनन, जॉन अब्राहम, आलिया भट्ट, श्रुति हासन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, वरुण धवन, संजय दत्त और यामी गौतम जैसे कई इंडियन सेलिब्रिटीज शामिल हैं. पवन कल्याण के पास मौजूद Audi Q7 की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 69 लाख रुपए है.
खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर इस 1984 से 2967 सीसी पेट्रोल और डीज़ल दोनों तरह के इंजन के साथ उपलब्ध ये SUV, 11 से 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा ऑटोमाटिक गियर ऑटोमिशन के साथ आने वाली इस SUV में 100 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.
3. Mercedes-Benz R-Class
पवन कल्याण के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी SUV, Mercedes-Benz R-Class भी शामिल है जिसकी आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 68 लाख रुपए है. खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 2987 से 3496 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध ये SUV, 8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 80 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है. लेकिन आपको बता दे की कंपनी द्वारा Mercedes-Benz R-Class का प्रोडक्शन काफी साल पहला ही बंद कर दिया गया था और आज कम ही ये SUV मार्किट में देखने को मिलती है.
Read Also: राम पोथिनेनी कार कलेक्शन: Range Rover से लेकर Nissan GTR तक | Ram Pothineni Car Collection
कार्ति स्टारर तमिल फिल्म Sulthan हिट हुई या फ्लॉप? Sulthan 2021 Hit or Flop
Is ‘Vakeel Saab’ Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of Vakeel Saab