Most Popular South Indian Actress 2021:
वैसे तो एक्टर्स को ही फिल्मों में ज्यादा अहमियत दी जाती है लेकिन आज कई एक्ट्रेस भी हैं जिनकी फैन फोलोइंग किसी फेमस एक्टर से कम नहीं है और आज उनकी ख़ूबसूरती के करोड़ों लोग दीवाने हैं. खासकर साउथ इंडियन एक्ट्रेस की बात की जाए तो साउथ एक्ट्रेस अपने सिंपल और खूबसूरत अंदाज के कारण ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और उनकी ख़ूबसूरती के करोड़ों लोग दीवाने हैं. फिर चाहे वह रश्मिका मंदाना हो या फिर समंथा अक्किनेनी.
लेकिन एक्ट्रेस की ख़ूबसूरती से ज्यादा आज उनके पॉपुलर होने का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है की उनके पास कितना ज्यादा काम इस समय मौजूद है. नहीं तो काजल अग्रवाल और तमन्ना भाटिया साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस होती क्योंकि वह काफी ज्यादा खूबसूरत हैं. लेकिन ऐसा नहीं है किसी एक्ट्रेस की पॉपुलरिटी का पता उसकी ख़ूबसूरती और फैन फोलोइंग के साथ साथ उसके पास मौजूद काम से भी लगाया जाता है की वह इस समय कितनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी सालाना कमाई क्या है?
2021 की सबसे पॉपुलर साउथ इंडियन एक्ट्रेस कौन है?
2021 की सबसे पॉपुलर साउथ एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि काफी ज्यादा खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं. पूजा हेगड़े खूबसूरत तो हैं ही और उनकी अछि खासी फैन फोलोइंग भी है लेकिन इन सभी के अलावा वह आज सबसे ज्यादा व्यस्त साउथ इंडियन एक्ट्रेस हैं. पूजा हेगड़े आज फिल्म मेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं और आये दिनों बड़े बड़े फिल्म मेकर्स पूजा हेगड़े को अपनी फिल्मों में कास्ट कर रहे हैं फिर चाहे वह साउथ फिल्म मेकर्स हो या फिर बॉलीवुड.
पूजा हेगड़े इस समय एक दो नहीं बल्कि 8-10 फिल्मों पर काम कर रही हैं जिनमें ‘राधे श्याम’, ‘थ्लाप्ति 65’, ‘Most Eligible Bachelor’, ‘अचार्य’, ‘सर्कस’, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ जैसे अपकमिंग फ़िल्में शामिल हैं और ये सभी फ़िल्में बिग बजट मूवीज हैं. इसके अलावा इससे पहला भी उनकी सालाना औसत 4 से 5 फ़िल्में रिलीज होती हैं और वह आज तक कई हिट फ़िल्में दे चुकी हैं. इतना ही नहीं इतनी ज्यादा व्यस्त होने के बावजूद आज भी पूजा हेगड़े को कई फ़िल्में ऑफर हो रही हैं. कमाई की बात की जाए तो पूजा हेगड़े एक फिल्म के लिए औसत 2 से 2.5 करोड़ चार्ज करती हैं और वह 2021 में अब तक 20 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं.
पूजा हेगड़े के बाद अगर किसी एक्ट्रेस की बात की जाए तो रश्मिका मंदाना भी इस वक्त काफी ज्यादा पॉपुलर हैं और वह इस समय 4 फिल्मों पर काम कर रही हैं जिनमें ‘पुष्पा’, ‘मिशन मजनू’ और ‘गुड बाय’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
Read Also: विजय देवरकोंडा नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम
साउथ इंडियन एक्ट्रेस उम्र South Indian Actress Age List 2021
साउथ इंडियन एक्टर्स की उम्र South Indian Actors Age List 2021