Mahesh Babu Car Collection: From Mercedes To BMW 7 Series:
महेश बाबू को आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. महेश बाबू को वैसे तो आज उनकी ख़ूबसूरती और बेहतरीन फिल्नों के कारण जाना जाता है और वह आज साउथ में प्रिंस के नाम से फेमस हैं. लेकिन वह आये दिनों अपनी ख़ूबसूरती और फिल्मों के कारण कम बल्कि अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण सुर्ख़ियों में ज्यादा बने रहते हैं फिर चाहे उनके करोड़ों के बंगले हो या फिर उनकी लग्जरी गाड़ियाँ.
खासकर उनकी लग्जरी गाड़ियों की बात की जाए तो आज महेश बाबू के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं जो की कुछ गिने चुने सेलिब्रिटीज के पास ही मौजूद हैं. महेश बाबू के कार कलेक्शन में आज BMW, Mercedes और Range Rover जैसे ब्रांड की कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं जो कुछ इस प्रकार हैं-
1. Range Rover Vogue
महेश बाबू की कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम उनकी Range Rover Vogue का आता है और ये कार महेश बाबू के कार कलेक्शन की सबसे महंगी और पसंदीदा कार है. दरअसल इस कार को उनकी पत्नि नम्रता शिरोडकर ने उन्हें उनके 36वें जन्म दिन पर गिफ्ट किया था जिसके कारण इस कार से महेश बाबू का काफी ज्यादा लगाव है. महेश बाबू के पास मौजूद 3.0 Vogue पेट्रोल सफ़ेद एडिशन इस कार मॉडल की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.8 करोड़ रुपए है.
Range Rover Vogue की खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2993 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये SUV, 9 से 10 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद ये कार ड्राइव करने में काफी ज्यादा सिंपल है. महेश बाबू के अलावा जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार्स के पास भी Range Rover Vogue का यही मॉडल मौजूद है.
2. Mercedes GLS 350d
महेश बाबू के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी SUV, Mercedes GLS 350d भी शामिल है और ये कार इंडिया में सेलिब्रिटीज के पास मौजूद टॉप लग्जरी गाड़ियों से से एक है. Mercedes GLS 350d की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 88 लाख रुपए है. Mercedes GLS 350d की खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 2987 सीसी डीजल इंजन वाली ये कार 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. आपको बता दे की महेश बाबू के अलावा Mercedes GLS 350d, अक्षय कुमार के पास भी मौजूद है.
3. Mercedes GL Class 450
महेश बाबू के कार कलेक्शन में एक और Mercedes ब्रांड की एक और SUV, Mercedes GL Class 450 शामिल है जिसकी आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है. खासियतों की बात की जाए तो 4.7-litre twin-turbo V6, 270 किलोवाट हार्सपावर इंजन वाली ये कार 9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा इस कार में 90 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी मौजूद है.
4. Toyota Land Cruiser
महेश बाबू के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी SUV, Toyota Land Cruiser भी शामिल है जो की इंडिया में कुछ गिने चुने सेलिब्रिटीज के पास ही मौजूद है. Toyota Land Cruiser की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपए है और इस कार की खासियतों की बात की जाए तो 7 सीटर 4461 सीसी डीज़ल इंजन वाली ये कार 9 से 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
5. BMW 7 Series
महेश बाबू के पास BMW 7 Series 730 Ld भी मौजूद है जो की इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा और लग्जरी गाड़ियों से एक है और लगभग ज्यादातर फेमस सेलेब्रिटी के पास मौजूद है जिनमें शाहरुख़ खान, आलिया भट्ट, सैफ अली खान, नागार्जुन, अनिल कपूर, सचिन तेंदुलकर और संजय दत्त जैसे स्टार्स शामिल हैं. महेश बाबु के पास BMW 7 Series की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपए है. वहीँ खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 2993 से 6592 हायब्रिड (इलेक्ट्रिक+पेट्रोल और डीजल) इंजन के साथ उपलब्ध ये कार 7 से 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
6. Vanity Van
इन सबके अलावा महेश बाबू के पास अपनी खुद की एक लग्जरी Vanity Van भी मौजूद है. जिसकी कीमत करीब 6 से 9 करोड़ रुपए है और ये Vanity Van इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद सबसे महंगी Vanity Van है. आपको बता दे की शाहरुख़ खान की Vanity Van की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.
महेश बाबू की की ये लग्जरी Vanity Van का इस्तेमाल महेश बाबू शूटिंग के दौरान ही करते हैं और इस Vanity Van में हर तरह की रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुए मौजूद हैं.
Read Also: जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Lamborghini तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद
एक्टर धनुष कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Mustang तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद