लारा दत्ता नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ, सैलरी और इनकम | Lara Dutta Net Worth 2022

Lara Dutta NEt Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source
Source: Insta/ Lara Dutta | Lara Dutta Net Worth 2022

Lara Dutta NEt Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source:

लारा दत्ता भले ही पिछले काफी सालों से बॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म में न नजर आई हो लेकिन उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ में उनके लुक ने उन्हें एक बार फिरसे सुर्ख़ियों में ला दिया है. एक समय की काफी पॉपुलर और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली लारा दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी और वह 2000 में मिस यूनिवर्स भी रही थी जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे जिसके बाद से लेकर आज तक वह बॉलीवुड की कई नामचीन और बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी है.

लारा दत्ता पिछले 15 से भी ज्यादा सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुडी हुई है और अपने अब तक के एक्टिंग करियर में उन्होंने काफी ज्यादा नाम और शोहरत हासिल की है. भले ही लारा पिछले कई सालों से बॉलीवुड की किसी बिग बजट फिल्म न नजर आई हो लेकिन इसके बावजूद लारा दत्ता आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं.

लारा दत्ता नेट वर्थ 2022

Lara Dutta NEt Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source
Source: Insta/ Lara Dutta | Lara Dutta Net Worth 2022

खबरों के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता आज टोटल 8 मिलियन डॉलर्स 53 करोड़ रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं और वह आज एक फिल्म के लिए औसत 2 से 3 करोड़ तक चार्ज करती हैं. लारा दत्ता की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद कई आलीशान घर और कई लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं.

घरों की बात की जाए तो लारा दत्ता आज मुंबई, बांद्रा में स्थित एक आलिशान घर में अपने पति महेश भूपति और बेटी के साथ रहती है और इस घर को उन्होंने साल 2012 में खरीदा था. इसके अलावा खबरों के मुताबिक लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति का गोवा में भी एक आलीशान घर है. गाड़ियों की बात की जाए तो लारा दत्ता के पास 1.58 करोड़ की Audi A8L और 60 लाख की Mercedes E-Class जैसी लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं.

इनकम सोर्स

Lara Dutta NEt Worth 2022: House, Cars, Salary & Income Source
Source: Insta/ Lara Dutta | Lara Dutta Net Worth 2022

इनकम सोर्स की बात की जाए तो लारा दत्ता की आज ज्यादातर इनकम उनके एक्टिंग करियर पर ही निर्भर करती है. वैसे तो लारा पिछले काफी समय से बॉलीवुड की किसी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आई हैं लेकिन अपकमिंग बिग बजट बॉलीवुड फिल्म ‘बेल बॉटम’ में वह अहम किरदार में नजर आएँगी और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए लारा दत्ता काफी मोटी रकम चार्ज कर रही हैं.

इसके अलावा न्यूज़ सोर्स के मुताबिक लारा दत्ता ब्रांड इंडोर्समेंट से भी काफी अछि खासी कमाई कर लेती हैं. लारा दत्ता आज Colgate और कई कास्मेटिक प्रोडक्ट्स के लिए प्रोमोशन करती हैं और इसके लिए वह काफी अछि रकम चार्ज करती हैं.

Article In Short With Table

NameLara Dutta
Profession• Actress
• Model
Net Worth (2022)$8 Million
Net Worth In Rupees53 Crore INR
Per Movie Fees2-3 Crore
Income Source• Acting
• Brand Endorsements
Lara Dutta Net Worth 2022

Read Also: कंगना रनौत नेट वर्थ 2022: घर, गाड़ियाँ और इनकम सोर्स | Kangana Ranaut Net Worth 2022

क्या अक्षय कुमार स्टारर ‘बेल बॉटम’ एक रीमेक फिल्म है? जी बिलकुल नहीं!

टॉप 20 इंडियन सेलेब्रिटी जो ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं | Top 20 Christian Celebrities In India

Leave a Reply