कार्तिक आर्यन कार कलेक्शन: BMW से लेकर Lamborghini तक | Kartik Aaryan Car Collection

Kartik Aaryan Car Collection: From BMW To Lamborghini
Source: Twitter/ Kartik Aaryan/ Kartik Aaryan Car Collection

Kartik Aaryan Car Collection: From BMW To Lamborghini:

कार्तिक आर्यन को आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक माना जाता है. अपने स्टाइलिश अंदाज और काफी ज्यादा हैंडसम होने के कारण कार्तिक आर्यन के आज करोड़ों फैन्स हैं. एक आउटसाइडर होने के बावजूद काफी सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आज कार्तिक आर्यन इस मुकाम तक पहुंचे हैं और आज उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. कार्तिक आर्यन पिछले 10 साल से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में कार्तिक आर्यन की फैन फोलोइंग और कमाई में काफी ज्यादा वृद्धि देखने को मिली है और आज वह खुद के दम पर करोड़ों के मालिक हैं. जिनमें उनके कई लग्जरी फ्लैट और कई लग्जरी गाड़ियाँ शामिल हैं.

वैसे तो गाड़ियों की बात की जाए तो कार्तिक आर्यन के पास कई गाड़ियाँ मौजूद जिनमें कई उनके परिवार की और कई उन्होंने खुद अपने एक्टिंग करियर से की गयी कमाई से खरीदी हैं. लेकिन इस आर्टिकल में सिर्फ कार्तिक आर्यन द्वारा खरीदी गयी गाड़ियों की ही बात की जायेगी. जो कुछ इस प्रकार हैं-

1. BMW 5 series

Source: 123RF Kartik Aaryan Car Collection

कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम उनकी ब्लैक रंग की BMW 5 series का आता है जिसे कार्तिक ने 2017 में खरीदा था. कार्तिक आर्यन द्वारा खरीदी गयी ये पहली लग्जरी कार थी और कार्तिक आर्यन ने इसपर बात करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था की स्कूल के दिनों से उनका सपना था की वह इस कार को खरीदें. कार्तिक आर्यन के पास मौजूद BMW 5 series की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 55 लाख रुपए है और आपको बता दे की कार्तिक आर्यन के अलावा आदित्य रॉय कपूर के पास भी यही कार मौजूद है.

BMW 5 series की खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 1995 से 2993 सीसी पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन पर उपलब्ध ये कार 15 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

2. Mini Cooper Convertible S

Kartik Aaryan Car Collection: From BMW To Lamborghini
Source: Mini Edmotion/ Kartik Aaryan Car Collection

कार्तिक आर्यन द्वारा उनकी माँ को गिफ्ट की गयी ग्रीन रंग की Mini Cooper Convertible S भी आज इंडियन सेलिब्रिटीज की पसंदीदा और लग्जरी गाड़ियों से एक है. कार्तिक आर्यन अक्सर इस कार में घुमते हुए देखे जाते हैं लेकिन ज्यादातर वह इस कार में अपनी माँ के साथ ही स्पॉट किये जाते हैं. कार्तिक आर्यन द्वारा खरीदी गयी Mini Cooper Convertible S की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 39 लाख रुपए है और कार्तिक आर्यन के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ऋतिक रोशन जैसे सेलिब्रिटीज के पास भी ये कर मौजूद है.

खासियतों की बात की जाए तो 4 सीटर 1998 सीस पेट्रोल इंजन वाली ये कार 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. लेकिन इसके अलावा इस कार सबसे बड़ी खासियत इस कार का स्टाइल है जो की काफी ज्यादा सिंपल और खूबसूरत है. इसके अलावा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद ये एक Convertible कार है.

3. Lamborghini Urus

Kartik Aaryan Car Collection: From BMW To Lamborghini
Source: Pinterest/ Kartik Aaryan Car Collection

कार्तिक आर्यन द्वारा अभी हाल ही में खरीदी गयी ब्लैक रंग की Lamborghini Urus कार्तिक के कार कलेक्शन की अब तक की सबसे महंगी और स्टाइलिश कार बन चुकी है. कार्तिक आर्यन द्वारा खरीदी गयी Lamborghini Urus की एक्स शोरूम में कीमत करीब 3.10 करोड़ रुपए है. कार्तिक आर्यन द्वारा इस कार को खरीदने की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी. और आपको बता दे की कार्तिक आर्यन के द्वारा खरीदी गयी ये कार इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद टॉप लग्जरी गाड़ियों में से एक है. कार्तिक आर्यन के अलावा रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स के पास भी Lamborghini Urus मौजूद है.

Lamborghini Urus की खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 3996 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 85 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.

4. Royal Enfield Classic 350

Kartik Aaryan Car Collection: From BMW To Lamborghini
Source: Images Maxabout/ Kartik Aaryan Car Collection

गाड़ियों के अलावा कार्तिक आर्यन के पास Royal Enfield Classic 350 बाइक भी मौजूद है और उन्हें कई बार इस बाइक के साथ स्पॉट किया जा चुका है. कार्तिक आर्यन के पास मौजूद इस सिल्वर रंग की Royal Enfield Classic 350 की आज एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.6 लाख रुपए है. कार्तिक आर्यन के अलावा जॉन अब्राहम, सोनाक्षी सिन्हा, शाहिद कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स के पास भी Royal Enfield मौजूद है.


Read Also: आलिया भट्ट कार कलेक्शन: Land Rover से लेकर Audi Q5 तक

महेश बाबू कार कलेक्शन: Mercedes से लेकर BMW तक कई लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद

जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Lamborghini तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद

Leave a Reply