जूनियर एनटीआर प्रति फिल्म के लिए कितनी फ़ीस चार्ज करते हैं? Jr NTR Salary Per Movie 2021

Jr NTR Salary Per Movie 2021
Source: Instagram/ Jr NTR | Jr NTR Salary

Jr NTR Salary Per Movie 2021:

जूनियर एनटीआर आज तेलुगु सिनेमा का ही नहीं बल्कि पूरे इंडियन सिनेमा के एक जाना माना नाम बन चुका है. तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर के आज साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं और उनकी फ़िल्में देखना पंसद करते हैं. इसी लोकप्रियता की बदौलत जूनियर एनटीआर आज फेमस ही नहीं बल्कि तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से भी एक बन चुके हैं.

पिछले कुछ सालों से लगातार हिट दे रहे जूनियर एनटीआर आज मेकर्स की पहली पसंद बन चुके हैं और फिल्म में कास्ट करने के लिए मेकर्स आज जूनियर एनटीआर को मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं. यही कारण है वह आज तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक बन चुके हैं.

जूनियर एनटीआर सैलरी 2021

Jr NTR Salary Per Movie 2021
Source: Instagram/ Jr NTR | Jr NTR Salary

फेमस तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर आज प्रति फिल्म के लिए औसत 20 करोड़ और कुछ प्रतिशत प्रॉफिट शेयर चार्ज करते हैं. खबरों के मुताबिक जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘RRR’ में कोमाराम भीम का किरदार निभाने के लिए 33 करोड़ और 5% प्रॉफिट शेयर चार्ज कर रहे हैं. आपको बता दे की ‘Aravinda Sametha’ के लिए जूनियर एनटीआर ने 20 करोड़ चार्ज किए थे और ये फिल्म एक काफी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. इस फिल्म की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर की फ़ीस में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.

खबरों के मुताबिक अभी हाल ही में जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म ‘#NTR30’ का भी ऐलान किया गया है और ये फिल्म भी एक बिग बजट फिल्म होगी. हालाँकि खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने अपनी फ़ीस में कटोती की है. इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक बहुत जल्द जूनियर एनटीआर तेलुगु टेलीविज़न शो ‘Evaru Meelo Koteeswarulu’ उर्फ़ कौन बनेगा करोड़पति तेलुगु को भी होस्ट करते हुए नजर आयेंगे जिसके लिए भी वह अछि खासी रकम चार्ज कर रहे हैं.

जूनियर एनटीआर आज कई कंपनियों और प्रोडक्ट्स के प्रोमोशन के लिए पहली पसंद बने हुए हैं जिनमें Appy Fizz’s, OTTO और Navrathan Oil जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल है और इन सभी के प्रोमोशन के लिए जूनियर एनटीआर 1.5 करोड़ चार्ज करते हैं.


Read Also: तमिल एक्टर विजय प्रति फिल्म के लिए कितनी फ़ीस चार्ज करते हैं? Vijay Salary Per Movie

नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रति फिल्म के लिए कितनी रकम चार्ज करते हैं? Nawazuddin Siddiqui Salary 2021

Leave a Reply