वंशवाद के कारण स्टार बने थे साउथ एक्टर सूर्या, पिता और भाई है साउथ के काफी फेमस एक्टर

Is Suriya a Star Kid?-
Source: Instagram/ Suriya | Is Suriya Is A StarKId

Is Suriya a Star Kid? Need To Know About Actor Suriya:

साउथ इंडियन सिनेमा की बात जाये तो तमिल एक्टर सूर्या को साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक माना जाता है. 46 साल के सूर्या आज भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के कारण लोगों के पसंदीदा एक्टर बने हुए हैं. सूर्या के आज साउथ में ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया में करोड़ों फैन हैं. ‘गजनी’, ‘सिंगम’, ‘मास’ और ’24’ जैसी कई फिल्मो में सूर्या द्वारा निभाए गये किरदारों के लिए आज भी सूर्या की काफी ज्यादा तारीफ़ की जाती है.

इतने ज्यादा टैलेंटेड और फेमस होने के बावजूद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता की सूर्या भी वंशवाद के ही प्रोडक्ट हैं. जी हाँ दोस्तों सूर्या भी एक फ़िल्मी बैकग्राउंड से बिलोंग करते हैं. यहाँ उनके पिता और भाई काफी फेमस एक्टर हैं.

Is Suriya nepotism product
Source: Instagram/ Karthi | Is Suriya Is A StarKId

सूर्या के पिता साउथ के फेमस एक्टर और विजुयल आर्टिस्ट शिवकुमार हैं. वहीँ सूर्या के भाई और कोई नहीं बल्कि फेमस तमिल एक्टर कार्थी हैं. यही कारण था की सूर्या को फिल्मों में आसानी से काम मिल गया था. दरअसल बचपन में सूर्या एक डायरेक्टर बनना चाहते थे लेकिन सूर्या को खुद पर भरोसा ना होने के कारण उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद 3 साल तक गारमेंट फैक्ट्री में एक मैनेजर के तौर पर काम किया.

लेकिन इस काम में सूर्या की कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखी. जिसके बाद उन्होंने सिनेमा में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा. लेकिन सूर्या ने इस बात को किसी भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को नहीं बताया की उनके पिता शिवकुमार हैं. क्यूंकि सूर्या चाहते थे की वह अपने खुद के दम पर एक्टर बने.

लेकिन इसके बावजूद कई प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को पता था की सूर्या फेमस एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं. यही कारण था की सूर्या को साल 1995 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘अनसी’ ऑफर हुई लेकिन सूर्या ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. जिसके बाद सूर्या ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘Nerrukku Ner’ से डेब्यू किया.

सूर्या का पूरा नाम श्रवण शिवकुमार है. एक्टिंग करियर की बात की जाए तो सूर्या अब तक ‘Pithamagan’, ‘Aaytha Ezhuthu’, ‘Ghajini, ‘Aaru’, ‘Massu Engira Masilamani’, ‘Anjaan’, ’24’, ‘Singam’ और ‘Soorarai pottru’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.


Read This – Top 24 South Indian Actors Who Are Nepotism Products

Leave a Reply