Is Honsla Rakh Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Honsla Rakh’ Movie

Is Honsla Rakh Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Honsla Rakh' Movie
Source: Insta/ Diljit Dosanjh | Honsla Rakh Hit Or Flop

Is Honsla Rakh Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of ‘Honsla Rakh’ Movie:

15 अक्टूबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई पंजाबी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘हौसला रख’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है और न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का अलग ही क्रेज है और इतना है नहीं न सिर्फ पंजाबी दर्शक बल्कि हिंदी दर्शक भी इस फिल्म के प्रति अपनी काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं तो ऐसे में सीधी सी बात है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो अच्छा रहना ही था.

फैन्स द्वारा तो फिल्म ‘हौसला रख’ को अभी से ही एक ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित किया जा चुका है और न सिर्फ फैन्स बल्कि न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक भी ‘हौसला रख’ अब तक कई पंजाबी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. लेकिन भले ही फिल्म ‘हौसला रख’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी ज्यादा शानदार रहा हो लेकिन फिर भी किसी फिल्म की सफलता का अंदाजा फिल्म के बजट को देखकर ही लगाया जाता है और अक्सर देखा जाता है कि फैन्स तो अपने फेवरेट स्टार की हर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता देते हैं फिर चाहे वह सलमान की फिल्म ‘राधे’ हो या फिर शाहरुख़ की ‘फैन’.

फिल्म ‘हौसला रख’ हिट या फ्लॉप?

Is Honsla Rakh Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Honsla Rakh' Movie
Source: Twitter/ Diljit Dosanjh | Honsla Rakh Hit Or Flop

खबरों के मुताबिक 15 अक्टूबर 2021 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई दिलजीत दोसांझ स्टारर कॉमेडी ड्रामा पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 5.15 करोड़ रुपए का अच्छा खासा कलेक्शन किया था और अब तक यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल 26.66 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 54 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है जबकि फिल्म ‘हौसला रख’ का बजट करीब 6-8 करोड़ से भी कम बताया जा रहा है.

फिल्म ‘हौसला रख’ ने मात्र कुछ ही दिनों में फिल्म के बजट का करीब 5 गुना से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और फिल्म ‘हौसला रख’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस की तुलना में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है खासकर अमेरिका और कैनेडा जैसे देशों में. फिल्म के बजट और अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक्स और न्यूज़ पोर्टल द्वारा फिल्म ‘हौसला रख’ को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म घोषित किया गया है और इतना ही नहीं रिकॉर्ड के मामले में फिल्म अब तक ‘ Chal Mera Putt’, ‘Qismat 2’ और ‘Sardaarji’ जैसी ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है.

फिल्म ‘हौसला रख’ का अब तक का बॉक्स ऑफिस काफी ज्यादा शानदार रहा है लेकिन इस फिल्म की जबरदस्त सफलता का श्रय अगर दिलजीत दोसांझ के अलावा किसी को दिया जा सकता है तो वह इस फिल्म से एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू करने वाली शेह्नाज़ गिल ही हैं. भले ही दिलजीत दोसांझ काफी पॉपुलर हैं और फिल्म ‘हौसला रख’ भी काफी शानदार है लेकिन फिर भी इस फिल्म के इतने अच्छे कलेक्शन के पीछे शेह्नाज़ गिल की फैन फोलोइंग का काफी बड़ा योगदान है क्योंकि फिल्म के प्रोमोशन में उनकी काफी अहमियत रही थी.

Is Honsla Rakh Hit Or Flop? Unexpected Box Office Result Of 'Honsla Rakh' Movie
Source: Insta/ Diljit Dosanjh | Honsla Rakh Hit Or Flop

फिल्म ‘हौसला रख’ को अमरजीत सिंह सरों द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और शेह्नाज़ गिल के अलावा सोनम बाजवा और गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म ‘हौसला रख’ को Thind Motion Films और Storytime Productions के बैनर तले बनाया गया था और इस फिल्म को दिलजीत दोसांझ और दलजीत थिंड प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ‘हौसला रख’ के राइटर राकेश धवन हैं.

Article In Short With Table

MovieHonsla Rakh (2021)
Lang
Genre
Punjabi
Comedy Drama
Honsla Rakh Budget6-8 Crore INR
India Collection26.66 Crore INR
Overseas Collection27.34 Crore INR
Worldwide Collection54 Crore INR
Honsla Rakh VerdictBlockBuster

Read Also: Honsla Rakh: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & Shooting Loaction

Honsla Rakh Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide Collection

फिल्म ‘Thalaivi’ हिट या फ्लॉप? Is ‘Thalaivi’ Hit Or Flop?

Leave a Reply