Is Dhanush a Star Kid?:
काफी फेमस तमिल एक्टर धनुष के बारे में भला आज पूरे इंडिया में कौन नहीं जानता. साउथ इंडियन सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके धनुष के आज इंडिया में करोड़ों फैन्स हैं. दुबले पतले होने के बावजूद धनुष अपने अलग अंदाज के कारण इंडिया के फेमस एक्टर्स में से एक हैं.
आज उनके द्वारा कहे गये डायेलोग्स और उनकी हर नई फिल्म का लोगों में काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन टैलेंटेड होने के बावजूद इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की ज्यादातर साउथ एक्टर्स की तरह धनुष भी वंशवाद के कारण ही स्टार बने हैं.
धनुष के पिता और कोई नहीं बल्कि साउथ के काफी फेमस फिल्म मेकर कस्तुरी राजा हैं. यही कारण था की धनुष को काफी ज्यादा आसानी से फिल्मों में काम मिल गया था. ये तो आप सबको पता है की करियर की शुरुआत में धनुष काफी ज्यादा दुबले पतले थे. लेकिन इसके बावजूद पिता के फेमस प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर होने के कारण धनुष के पास फिल्मों की कोई कमी नहीं थी.
धनुष ने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘Thulluvadho Ilamai’ से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया था. आपको बता दे की इस फिल्म को धनुष के पिता कस्तुरी राजा ने ही डायरेक्ट किया था. इसके इलावा साल 2004 में रिलीज हुई धनुष स्टारर तमिल फिल्म ‘Dreams’ को भी कस्तुरी राजा ने ही डायरेक्ट किया था.
वंशवाद को छोड़ दिया जाये तो धनुष साउथ के काफी ज्यादा टैलेंटेड और फेमस एक्टर हैं. इसके इलावा धनुष एक काफी बेहतरीन सिंगर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राईटर भी हैं. फ़िल्मी करियर की बात की जाए तो धनुष अपने अब तक के करियर में ‘Maari’, ‘Asuran’, ‘Maari 2’, ‘Raanjhanaa’, ‘Mappillai’, ‘Venghai’ और ‘Kodi’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Read This – Top 24 South Indian Actors Who Are Nepotism Products.
वंशवाद के कारण स्टार बने थे साउथ एक्टर सूर्या, पिता और भाई है साउथ के काफी फेमस एक्टर