क्या अल्लू अर्जुन और राम चरण भाई हैं ? Is Allu Arjun And Ram charan Brother?

Is Allu arjun And Ram Charan Brother
image credit: indianExpress| Is Allu Arjun And Ram Charan Brother

Is Allu Arjun And Ram charan Brother:

साउथ इंडिया सिनेमा आज भारत का सबसे फेमस और सबसे बड़ा सिनेमा बन चुका है. आज कई साउथ इंडियन एक्टर्स हैं जिनकी फैन फोलोइंग आज करोड़ों में हैं. इन स्टार्स की लिस्ट में साउथ के काफी फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन और राम चरण का नाम भी शामिल है. दोनों ही इंडिया के काफी फेमस और हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं.

लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की दोनों ही नेपोटिसम प्रोडक्ट हैं. यहाँ अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द जो की साउथ के काफी फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. वहीं राम चरण साउथ के काफी फेमस एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं. जिसके बारे में आपको पहला ही पता होगा.

लेकिन इसके इलावा दोनों में एक और कॉमन बात है की अल्लू अर्जुन और राम चरण दोनों ही एक दुसरे के रिलेटिव भी हैं. दरअसल अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविन्द और राम चरण की माँ दोनों भाई बहन हैं. इस हिसाब से अल्लू अर्जुन के पिता राम चरण के मामा है और चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन के फूफा. देखा जाये तो राम चरण और अल्लू अर्जुन दोनों कजन ब्रदर्स हैं.

अल्लू अर्जुन के फ़िल्मी करियर की बात की जाये तो अल्लू अर्जुन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘अला वेंक्थ्पुर्मला’ एक काफी बड़ी हिट साबित हुई थी और अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा’ है.

राम चरण के फ़िल्मी करियर की बात की जाये तो राम चरण की पिछली फिल्म ‘विन्या विद्या रामा’ और ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ दोनों फ़िल्में काफी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. राम चरण की अपकमिंग फिल्म में इंडिया की सबसे बड़ी और एक्सपेंसिव फिल्म ‘RRR’ है.


Read this – KGF 2: इनायत खलील कौन है? कौन निभा रहा है ये किरदार

क्या राम पोथिनेनी शादी शुदा हैं? Is Ram Pothineni Married?

Leave a Reply