
Who Is The Highest Paid Bollywood Actor 2021?
बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर्स मौजूद हैं जो की हर साल अपने एक्टिंग करियर से ही करोड़ों अरबों कमा रहे हैं. फिर चाहे वह अक्षय कुमार हो या फिर सलमान खान. इन एक्टर्स की इतनी ज्यादा कमाई और इतने ज्यादा अमीर होने का सबसे बड़ा कारण इन एक्टर्स की बढ़ती हुई फैन फॉलोइंग और इनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाले शानदार रिस्पांस को माना जा सकता है और यही कारण है कि मेकर्स इन एक्टर्स को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए मुंह मांगी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं. आज के समय में बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स मौजूद हैं जो की एक फिल्म के लिए मुंह मांगी रकम वसूल करते हैं.
हाईएस्ट पेड बॉलीवुड एक्टर 2021? Highest Paid Bollywood Actor?

खबरों के मुताबिक 2021 में एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले बॉलीवुड एक्टर और कोई नहीं बल्कि खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार हैं. NewsBytes की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार द्वारा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘बेल बॉटम’ के लिए 117 करोड़ चार्ज किये गए हैं जिसके साथ ही वह ना सिर्फ बॉलीवुड के बल्कि पूरे इंडिया के सबसे महंगे एक्टर बन चुके हैं.
लेकिन काफी समय पहले यह भी खबरें सामने आई थी कि ‘बेल बॉटम’ के बढ़ते हुए बजट को देखते हुए वाशु भगनानी द्वारा अक्षय कुमार से अपनी फीस में 35 से भी ज्यादा करोड़ की कटोती करने की गुजारिश की गयी थी लेकिन खुद अक्षय कुमार ने इसपर अपनी प्रतिकिरिया देते हुए इन सभी खबरों को फेक बता दिया था.
अक्षय कुमार के बाद इस लिस्ट में सलमान खान और शाहरुख़ खान आते हैं. खबरों के मुताबिक सलमान खान इस साल रिलीज होने वाली उनकी फिल्म ‘राधे’ से 60 से 70 करोड़ की कमाई कर रहे हैं जबकि शाहरुख खान की इस साल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन खबरों के मुताबिक शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ के लिए 100 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार के आज बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर होने का कारण उनकी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाला जबरदस्त रिस्पांस है हालाँकि उनकी फिल्म ‘बेल बॉटम’ कुछ खास नहीं रही थी लेकिन उनकी हाल ही में रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ और उनकी पिछले फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी जबरदस्त कलेक्शन किया है जिनमें ‘हाउसफुल 4’, ‘गुड न्यूज़’, ‘मिशन मंगल’ और ‘केसरी’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
Read This – 2021 की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है?
2021 में प्रति फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फ़ीस चार्ज करने वाला साउथ इंडियन एक्टर कौन है?
फ़िल्म ‘पठान’- स्टार कास्ट, बजट, सैलरी, रिलीज़ डेट, शूटिंग प्लेस
बॉलीवुड एक्टर्स की 2021 में उम्र कितनी है? Bollywood Actors Age List 2021