Bunty Aur Babli 2 Budget: बड़े बैनर तले बनी एक मीडियम बजट फिल्म है ‘बंटी और बबली 2’

Bunty Aur Babli 2 Budget: A Medium Budget Film Made Under a Big Banner:
Source: Insta/ Siddhant Chaturvedi | Bunty Aur Babli 2 Budget

Bunty Aur Babli 2 Budget: A Medium Budget Film Made Under a Big Banner:

साल 2015 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘बंटी और बबली’ को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था और यह फिल्म साल 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी और आज तक यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक बनी हुई है. फिल्म ‘बंटी और बबली’ की तरफ दर्शकों की इसी रूचि के कारण काफी साल बाद 2019 में फिल्म के सीक्वल ‘बंटी और बबली 2’ बनाने का निर्णय मेकर्स द्वारा लिया गया था.

न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ को मेकर्स द्वारा पहली फिल्म की तुलना में एक खास और अलग फिल्म बनाने का निर्णय लिया गया था और फिल्म की स्टारकास्ट और स्टोरी में काफी बड़ा बदलाव किया गया था लेकिन इसके बावजूद फिल्म ‘बंटी बबली 2’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इस फिल्म पर मेकर्स द्वारा ठीक ठाक रकम खर्च की गयी है

फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ बजट

Bunty Aur Babli 2 Budget: A Medium Budget Film Made Under a Big Banner:
Source: Insta/ Siddhant Chaturvedi | Bunty Aur Babli 2 Budget

एक न्यूज़ सोर्स के मुताबिक ‘बंटी और बबली 2’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 40-45 करोड़ बताया जा रहा है. फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ को ‘Yash Raj Films’ के बिग बैनर तले बनाया गया है इसके बावजूद फिल्म पर मेकर्स द्वारा कुछ खास खर्चा नहीं किया गया है. लेकिन सैफ और रानी की फैन फोलोइंग को देखा जाए तो ये रकम काफी अच्छी खासी रकम है और आपको बता दें कि इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं.

वहीँ साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘बंटी और बबली’ की बात की जाए तो ‘बंटी और बबली’ को मात्र 12 करोड़ बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था लेकिन न्यूज़ सोर्स के मुताबिक ‘बंटी और बबली 2’ का बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकडें को छू पाना भी मुश्किल है.

फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ को काफी अच्छे लेवल पर सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है और खबरों के मुताबिक फिल्म को टोटल 2500 स्क्रीन्स पर सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है हालाँकि फिल्म का प्रोमोशन कैम्पेन कुछ खास लेवल पर नही किया जा रहा है. इतना ही नहीं खासतौर बात की जाए तो ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग पर ही मेकर्स द्वारा ज्यादा पैसा खर्च किया गया है और न्यूज़ सोर्स के मुताबिक फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की शूटिंग अबू धाबी और दुबई में की गयी है. Read Also: भूत पुलिस बजट: सैफ और अर्जुन की ‘भूत पुलिस’ पर मेकर्स ने खर्च की है अच्छी खासी रकम

फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और न्यूकमर शर्वरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और इस फिल्म को वरुण व शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं जो की इससे पहले ‘वॉर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसे फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कम कर चुके हैं. Read Also: Antim Movie Budget: सलमान खान के बैनर तले बनी एक लो बजट फिल्म, आयुष शर्मा पर लगे हैं मात्र इतने करोड़

Read Also: Bunty Aur Babli 2 Box Office Collection Day Wise

Leave a Reply