
Antim Movie Budget: A Low Budget Film Made Under ‘Salman Khan Films’ Banner:
सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में बनी हुई है और फिल्म के रिलीज को दर्शकों की तरफ से ठीक थक रिस्पांस देखने को मिल रहा है जिसका पूरा श्रय सलमान खान को दिया जा सकता है क्योंकि फिल्म के प्रति लोगों की रूचि सलमान खान के कारण ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भले ही सलमान खान फिल्म ‘अंतिम’ में एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं इसके बावजूद फिल्म ‘अंतिम’ एक काफी मीडियम बजट में तैयार की गयी फिल्म है और मेकर्स द्वारा इस फिल्म यानी की आयुष शर्मा पर अपना काफी ठीक ठाक पैसा खर्च किया गया है.
फिल्म ‘अंतिम’ बजट

खबरों के मुताबिक फिल्म ‘अंतिम’ एक मीडियम बजट फिल्म है और इस फिल्म का बजट करीब 48 करोड़ रूपये बताया जा रहा है. आपको बता दें कि आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘अंतिम’ को Salman Khan Films के बैनर तले बनाया गया है और इस फिल्म को प्रोड्यूस भी खुद सलमान खान ही कर रहे हैं और वैसे भी सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा पर कितने ज्यादा मेहरबान हैं इसके बारे में तो आप हमसे ज्यादा जानते होंगे.
आपको बता दें कि ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ की ज्यादातर शूटिंग मुंबई और पुणे में हुई है और न तो इस फिल्म में किसी महंगे VFX का इस्तेमाल किया गया है और न ही इस फिल्म में किसी बेहतरीन एक्शन सीन को दर्शाया गया है यही कारण है कि फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काफी कम खर्च किया गया है. Read Also: फिल्म ‘अंतिम’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रहे सलमान खान?
लेकिन आपको यह भी बता दें की भले ही फिल्म ‘अंतिम’ एक मीडियम बजट फिल्म है इसके बावजूद फिल्म को काफी बड़े लेवल पर सिनेमा घरों में रिलीज किया गया है जिसका पूरा श्रय फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर Zee Studio को दिया सकता है. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘अंतिम’ को Zee Studio द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है जो की इससे पहले सलमान खान की ही फिल्म ‘राधे’ में भी एक डिस्ट्रीब्यूट की भूमिका निभा चुके हैं. Read Also: Antim: Tha Final Truth: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & More…
Article In Short With Table
Movie | Antim: The Final Truth (2021) |
Language Genre | Hindi Action Drama |
Antim Movie Budget | 48 Crore INR[1] |
Production | Salman Khan Films |
Producer | Salman Khan |
Read Also: Antim Movie Box Office Collection Day Wise | India & Worldwide
Satyameva Jayate 2: Release Date, Cast & Crew, Budget, Box Office & More…