
Allu ArjuN Fees for Pushpa Movie: Shocking Fees Revealed:
इंडियन सिनेमा के टॉप और फेमस एक्टर्स में से एक तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन अज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है और न सिर्फ तेलुगु दर्शक बल्कि हिंदी दर्शक भी अल्लू अर्जुन की फिल्मों और उनके स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और अपनी जबरदस्त फिल्मों और स्टाइल की बदौलत ही अल्लू अर्जुन आज न सिर्फ तेलुगु सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं बल्कि वह आज तेलुगु सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में से भी एक हैं जिस बात का अंदाजा उनके द्वारा फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए चार्ज की गयी फीस को देखकर लगाया जा सकता है.
खबरों के मुताबिक अपनी पिछली फिल्म ‘Ala Vaikuntapuramlo’ की जबरदस्त सफलता के बाद अल्लू अर्जुन द्वारा अपनी फीस में काफी ज्यादा इजाफा किया गया था और वह फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए अपनी औसत फीस की तुलना में काफी ज्यादा रकम चार्ज कर रहे हैं जिस बात का खुलासा हाल ही में न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा किया गया है.
फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए कितनी फीस चार्ज कर रही हैं अल्लू अर्जुन?

खबरों के मुताबिक वैसे तो अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए औसत 10 से 15 करोड़ तक चार्ज करते हैं लेकिन फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन द्वारा अपनी फीस में वृदि की गयी है और खबरों के मुताबिक फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन 35 से 40 करोड़ चार्ज कर रहे हैं हालाँकि अभी तक मेकर्स या अल्लू अर्जुन द्वारा इसपर कोई आदिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.
खबरों के मुताबिक फिल्म ‘Ala Vaikuntapuramlo’ को दर्शकों की तरफ से मिले जबरदस्त रिस्पोंस के कारण अल्लू अर्जुन द्वारा अपनी फीस में वृदि की गयी थी और 35-40 करोड़ एक काफी बड़ी रकम है. लेकिन भले ही 35 करोड़ किसी फिल्म के लिए काफी बड़ी रकम है लेकिन आपको यह भी बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा’ को ‘बाहुबली’ और ‘KGF’ की तरह 2 पार्ट में बनाया जा रहा है और अल्लू अर्जुन एक पार्ट के लिए नहीं बल्कि दोनों पार्ट्स के लिए 35 से 40 करोड़ तक चार्ज कर रहे हैं और इस हिसाब से देखा जाये तो अल्लू अर्जुन एक पार्ट यानि की एक फिल्म के लिए औसत 20 करोड़ चार्ज कर रहे हैं.
Read Also: Pushpa Movie Budget: मेकर्स का अल्लू अर्जुन पर बड़ा दांव |
Read Also: Pushpa Movie (2021): Release Date, Cast & Crew |
इतना ही नहीं आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन के लिए एक काफी अहम फिल्म होने वाली है क्योंकि ‘पुष्पा’ अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म है जिसे तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा. तो ऐसे में हिंदी दर्शक भी इस फिल्म के रिलीज का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.