Who is Naveen Chandra? Actor Naveen Chandra Biography in Hindi :
नवीन चंद्र साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के उन उभरते सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और फिल्मों में दमदार परफॉरमेंस के दम पर एक अलग पहचान हासिल की हुई है. 2018 में रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म ‘अरविंद समेथा वीर राघव’ से उन्होंने काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता और प्रशंसा हासिल की. इस आर्टिकल में हम आपको उनकी पूरी जीवनी के बारे में बताएंगे. तो चलिए जानते हैं की आखिर कौन है नवीन चंद्रा.
जन्म, उम्र और रिलेशन (Birth, Age & Realtion)
32 वर्षीय तमिल और तेलगु एक्टर नवीन चंद्रा का जन्म 2 दिसंबर 1988 को कर्नाटक राज्य के बेल्लारी जिले में एक हिन्दू परिवार में हुआ था. हालांकि उनके माता-पिता के बारे में कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन ऐसा बताया जाता है उनके पिता जी सरकारी नौकरी करते है और माता जी गृहणी हैं.
इसके इलावा उनकी एक बहन और एक भाई भी है. उनके भाई का नाम सतीश राज है. बात करें उनके रिलेशन की तो उनका नाम कई बार साउथ अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी के साथ जुड़ चुका है और दोनों रिलेशनशिप में हैं लेकिन दोनों में से कोई कभी भी लाइमलाइट में इसका जिक्र नहीं करते.
पढ़ाई और शुरूआती जीवन संघर्ष (Study & Early Life Struggle)
उनकी पढ़ाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन बताया जाता है की उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद बेल्लारी में एक डांस इंस्टिट्यूट की शुरुआत की थी जिसमें वह स्टूडेंट्स को डांस सिखाते थे. इसके इलावा उन्होंने कई स्टेट लेवल डांस प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया था और कई बार वह फाइनल तक भी पहुंचे पर कभी जीत ना सके.
एक बार एक डांस प्रतियोगिता में एक उदयभानु नाम की जज ने उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की सलाह दी और इससे प्रभावित होकर साल 2003 में नवीन हैदराबाद आ गए.
हैदराबाद आने के बाद नवीन चंद्रा को फिल्मों में करियर बनाने के लिए काफ़ी संघर्ष करना पड़ा. शायद इसका एक कारण उनका आउटसाइडर होना था. इसके इलावा उन्होंने शुरूआती दौर में अपना खर्चा चलाये रखने के लिए कई छोटे-मोटे काम भी किये, जिनमें हैदराबाद के अल्फा होटल में वेटर का काम मुख्य है.
बताया जाता है की शुरूआती दौर में उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी एक्टिंग के लिए ट्राई किया लेकिन वह असफल रहे. इसके इलावा उन्होंने कई तमिल फिल्मों के लिए ऑडिशन दिए लेकिन उन्हें कई बार असफलता ही मिली.
फ़िल्मी करियर और लोकप्रियता (Filmi Career & Popularity)
इतना संघर्ष करने के बाद आख़िरकार साल 2005 को उन्हें तेलुगु फ़िल्म ‘सम्भवामि युगे युगे’ फ़िल्म में काम करने का मौका मिला और इस फ़िल्म ने उन्होंने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने इसी वर्ष रिलीज़ हुई फ़िल्म कल्याणम में भी काम किया. लेकिन उनका एक हीरो के रूप में डेब्यू होना अभी बाकी था.
आख़िरकार वह दिन भी आया और साल 2012 को तेलुगु फ़िल्म ‘अंडाला राक्षसी’ में उन्हें लीड रोल मिला और इस फ़िल्म में वह मुख्य हीरो के तौर पर नजर आए. आपको बता दें यह फ़िल्म साउथ के फेमस डायरेक्टर और प्रोडूसर एस. एस राजमौली के बैनर तले प्रोड्यूस की गई थी. यह फ़िल्म एक सफल फ़िल्म साबित हुई और नवीन चंद्रा द्बारा इस फ़िल्म में निभाए गए रोल के लिए उनकी काफ़ी तारीफ की गई.
इसके बाद नवीन ने ‘ब्राह्मण’, ‘कुट्टम’, ‘सिवप्पू’, ‘त्रिपुरा’ और ‘सरभम’ जैसी कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया. इसके बावजूद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कुछ खास पहचान नहीं मिली. लेकिन साल 2017 की तेलुगु फ़िल्म ‘नेनु लोकल’ उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इस फ़िल्म में उनके ऑपोज़िट साउथ इंडियन फेमस अभिनेता नानी थे. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फ़िल्म की सफलता के साथ-साथ इस फ़िल्म में नवीन के रोल को काफ़ी ज्यादा पसंद किया गया और उन्होंने काफ़ी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की.
इसके बाद उन्होंने 2018 में जूनियर एनटीआर स्टारर ‘अरविंद समेथा वीर राघव’ फ़िल्म में बाला रेड्डी नाम के विलेन का रोल निभाया और यह फ़िल्म भी सुपरहिट साबित हुई. इसके इलावा नवीन साउथ के फेमस स्टार धनुष की तमिल फ़िल्म ‘पत्तास’ में भी नज़र आये थे जो की 15 जनवरी 2020 को रिलीज़ हुई थी.
अपकमिंग फ़िल्में (Upcoming Movies)
बात करें नवीन चंद्रा की अपकमिंग फिल्मों की तो उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘स्कैम’, ’28 डिग्री सेल्सियस’ और ‘चंदामामा रावे’ जैसी फ़िल्में मुख्य तौर पर शामिल हैं जो साल 2021 में रिलीज़ हो सकती हैं. इन सभी फिल्मों में वह लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.
सोशल मीडिया एकाउंट्स (Social Media Accounts)
नवीन चंद्रा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. उनके कई सोशल मीडिया एकाउंट्स हैं और वह आये दिनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और फिल्मों के बारे में शेयर करते ही रहते हैं. नवीन चंद्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात की जाए तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम naveenchandra212 है इसके इलावा @Naveenc212 नामक उनका एक ट्विटर अकाउंट भी है. इसके इलावा नवीन चंद्रा के और भी कई सोशल मीडिया एकाउंट्स हैं.
Read this – टॉप 10 इंडियन सेलेब्रिटी जो ईसाई धर्म से बिलोंग करते हैं