एक्टर धनुष कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Mustang तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद

Actor Dhanush Car Collection

Actor Dhanush Car Collection: From Rolls Royce To Mustang:

तमिल एक्टर धनुष आज इंडिया के उन फेमस एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर पूरे इंडिया में एक अलग पहचान बनाई हुई है और आज न सिर्फ तमिल बल्कि हिंदी दर्शक भी उनकी फिल्मों को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अपनी इस लोकप्रियता के कारण धनुष आज इंडिया के सबसे महंगे और रिचेस्ट एक्टर्स में से एक हैं. धनुष आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जिनमें उनके पास कई लग्जरी घर, गाड़ियाँ और प्रॉपर्टी मौजूद है.

खासकर उनकी गाड़ियाँ की बात की जाए तो धनुष के पास आज कई लग्जरी गाड़ियाँ मौजूद हैं. धनुष लग्जरी गाड़ियों के शौक़ीन हैं और आज तक वह अपने एक्टिंग करियर में कई लग्जरी गाड़ियाँ खरीद चुके हैं. उनके पास मौजूद गाड़ियाँ सिर्फ गिने चुने इंडियन सेलेब्रिटीज के पास ही मौजूद है. जो कुछ इस प्रकार हैं-

1. Rolls Royce Ghost

Actor Dhanush Car Collection: From Rolls Royce To Mustang
Source: WallPaper Cave

धनुष के कार कलेक्शन की बात की जाए तो उसमें सबसे पहला नाम उनकी Rolls Royce Ghost का आता है जो की कुछ गिने चुने इंडियन सेलेब्रिटीज के पास ही मौजूद है जिनमें ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स शामिल हैं. Rolls Royce Ghost की एक्स शोरूम में कीमत करीब 6 करोड़ रुपए है और ये कार कुछ नामचीन इंडियन हस्तियों के पास मौजूद टॉप कार्स में से एक है. धनुष कम ही इस कार में घुमते हुए नजर आते हैं लेकिन जब भी धनुष इस कार में सड़कों पर नजर आते हैं तो इस कार से आकर्षित होकर लोगों की भारी भीड़ लग जाती है जिससे कई बार धनुष को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 6592 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद इस कार की सबसे बाड़ी खासियत है की ये कार पूरी दुनिया की सबसे सुरक्षित कार में से एक है.

2. Bentley Continental Flying Spur

Actor Dhanush Car Collection: From Rolls Royce To Mustang
Source: Car And Driver | Actor Dhanush Car Collection

धनुष के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार Bentley Continental Flying Spur भी मौजूद है और ये कार भी कुछ गिने चुने सेलिब्रिटीज के पास ही मौजूद है जिनमें मुकेश अंबानी, विराट कोहली और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स शामिल हैं. Bentley Continental Flying Spur की एक्स शोरूम में कीमत करीब 2.4 करोड़ रुपए है.

खासियतों की बात की जाए तो 5 सीटर 5998 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 6.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और ये कार आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आती है जिसे ड्राइव करना काफी ज्यादा बेहतरीन अनुभव महसूस करवाता है.

3. Audi A8

Actor Dhanush Car Collection: From Rolls Royce To Mustang
Source: Audi | Actor Dhanush Car Collection

धनुष के कार में एक और लग्जरी लेकिन कॉमन कार Audi A8 भी मौजूद है जो की कई इंडियन सेलिब्रिटीज के पास मौजूद है जिनमें विराट कोहली, विक्रम, आलिया भट्ट, समंथा अक्किनेनी, अजय देवगन और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स शामिल हैं. Audi A8 की एक्स शोरूम में कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए है. धनुष ज्यादातर इसी कार में सड़कों पर स्पॉट किये जाते हैं.

खासियतों की बात की जाए तो 4 सीटर 2995 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसके अलावा आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ मौजूद इस कार में 82 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मौजूद है.

4. Ford Mustang

Actor Dhanush Car Collection: From Rolls Royce To Mustang
Source: Car And Bike

Ford Mustang जैसी स्पोर्ट्स कार भी धनुष के कार कलेक्शन में शामिल है. धनुष के अलावा Ford Mustang सैफ अली खान के पास भी मौजूद है. Ford Mustang की एक्स शोरूम में कीमत करीब 74 लाख रुपए है और इस कार की खासियतों की बात की जाए तो 4 सीटर 4951 सीसी पेट्रोल इंजन वाली ये कार 7.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.


Read Also: Audi R8 से लेकर Porsche 911 Turbo S तक, एक्टर विक्रम कार कलेक्शन

जूनियर एनटीआर नेट वर्थ 2021: घर, गाड़ियाँ, प्रॉपर्टी, सैलरी और इनकम सोर्स

जूनियर एनटीआर कार कलेक्शन: Rolls Royce से लेकर Lamborghini तक लग्जरी गाड़ियाँ हैं मौजूद

Leave a Reply